सरकारी नौकरी:TSPSC में असिस्टेंट मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 1089 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 27 अगस्त तक करें आवेदन

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने तेलंगाना राज्य के परिवहन विभाग में असिस्टेंट मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (AMVI) के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे TSPSC की ऑफिशियल वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

पदों की संख्या : 113

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की शुरुआती तारीख : 5 अगस्त 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 5 सितंबर 2022

योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से मैकेनिकल या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (3 साल का कोर्स) में डिप्लोमा जरूरी है। साथ ही भारी मोटर वाहन (परिवहन वाहन) ड्राइविंग के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 21 से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क 200 रुपये है और परीक्षा शुल्क 120 रुपये है। सरकार के सभी कर्मचारियों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा (CBRT) / ऑफलाइन OMR आधारित परीक्षा के जरिये किया जाएगा।