देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत फरीदाबाद स्थित ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में एक सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के जैज़ व पाइप बैंड द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सशस्त्र सीमा बल बैंड द्वारा देशभक्ति गीत “हर करम अपना करेंगे, ए वतन तेरे लिए” की धुन बजाकर की गई। इसके बाद सशस्त्र सीमा बल के बैंड ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। सशस्त्र सीमा बल के बैंड द्वारा “चक दे इंडिया”, “यह देश है वीर जवानों का” जैसे अन्य कई राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।
आजादी के पर्व में रंगा है पूरा देश
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। पूरा देश इस आजादी के पर्व में रंगा हुआ है। गली-गली, गांव-गांव, शहर-शहर अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उत्सुकता व जोश दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस देश की रक्षा व हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के सम्मान के लिए हमारी देश की सेनाओं के अनेकों सैनिकों ने कुर्बानी दी है। मैं उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने सशस्त्र सीमा बल द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रशंसा की। सशस्त्र सीमा बल 25वीं वाहिनी के कमांडेंट सुनील कुमार ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल पूरे देश में लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के बारे जागरूक करने के लिए प्रयासरत हैं। हमने दूर-दराज के क्षेत्र व सीमावर्ती क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम को द्वारा लोगों को जागरूक किया है । उन्होंने बताया कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा फरीदाबाद के नचौली गांव में 70 एकड़ जमीन पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा जल्द ही एक कैंप स्थापित किया जाएगा। कार्यक्रम में मंच का संचालन जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने किया। इस मौके पर तिगांव विधायक राजेश नागर, पृथला विधायक नयनपाल रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, हरियाणा रेड क्रॉस की वाइस चेयरमैन सुषमा गुप्ता, ओमेक्स ग्रुप के चेयरमैन रोहतास गोयल, मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ, उपायुक्त जितेंद्र यादव, नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, सीटीएम नसीब कुमार, नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर इंद्रजीत कुलड़िया, एचएसआईआईडीसी के ईओ विकास चौधरी, डीसीपी हेडक्वार्टर नितेश अग्रवाल आदि शामिल रहे।