अहमदाबाद में संपन्न हुई 6वीं ऑल इंडिया प्रिजन ड्यूटी मीट में वाराणसी सेंट्रल जेल के चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार सिंह को गोल्ड मेडल मिला है। उत्तर प्रदेश से गोल्ड मेडल जीतने वाले वह इकलौते मेडिकल अफसर हैं। 4 से 6 सितंबर तक आयोजित हुई प्रिजन ड्यूटी मीट में यूपी को 4 पदक मिले हैं। उनमें 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रांज मेडल शामिल हैं।
19 राज्यों के मेडिकल अफसरों का देखा प्रदर्शन
डॉ. अभिषेक कुमार सिंह ने बुधवार को ‘दैनिक भास्कर’ को फोन कर बताया कि ऑल इंडिया प्रिजन ड्यूटी मीट में यूपी टीम का नेतृत्व डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी ने किया था। उन्हें गोल्ड मेडल क्यों मिला…? इस सवाल पर डॉ. अभिषेक ने बताया कि प्रिजन ड्यूटी मीट में 19 राज्यों से आए चिकित्सा अधिकारियों का प्रदर्शन देखा गया। हमने प्रेजेंटेशन दिया कि अपनी जेल में कैदियों के लिए हम क्या बेहतर कर रहे हैं।
वाराणसी सेंट्रल जेल में कैदियों को बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता के तौर पर 40 कैदियों की टीम बनाई गई है। इन चिह्नित कैदियों को प्रशिक्षण देकर बताया गया है कि अन्य कैदियों को सामान्य तौर पर होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए कैसे हमेशा जागरूक करते रहना है। कैसे उनकी चिकित्सकीय मदद करनी है। यह सिखाया गया है कि किसी भी कैदी के घायल हो जाने पर उसका प्राथमिक उपचार कैसे करना है।
डॉ. अभिषेक ने बताया कि यदि किसी कैदी को हार्ट अटैक आ जाए तो सीपीआर कैसे देना है, इसके बारे में भी चिह्नित कैदियों को प्रशिक्षित किया गया है। इसके अलावा जेल अस्पताल में पैरामेडिकल स्टॉफ की मदद कैसी करनी है, इसके बारे में भी चिह्नित कैदियों को ट्रेनिंग दी गई है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने से लेकर चिकित्सा से संबंधित जो भी प्राथमिक स्तर की ट्रेनिंग होती है, उससे यह 40 कैदी भली-भांति वाकिफ हैं।
डॉ. अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि उनके सहयोगी के तौर पर फॉर्मासिस्ट एसके शर्मा थे। वह पहले वाराणसी सेंट्रल जेल में ही तैनात थे। मौजूदा समय में एसके शर्मा लखनऊ स्थित जेल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में तैनात हैं।