अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा नहीं हैं फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट:बोलीं- मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे फाइनेंशियली खुद को सिक्योर करें

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में अपना पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ शुरू किया है। इस पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में नव्या की मां श्वेता बच्चन नंदा और नानी जया बच्चन शामिल हुईं। इस दौरान श्वेता ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की और कहा कि वो फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट नहीं हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो नव्या की दोस्त होने से पहले उनकी मां हैं।

मैं अपनी बेटी को गाइड करती हूं

श्वेता ने कहा, ‘मैं अपनी बेटी की बेस्ट फ्रेंड होने से पहले उसकी मां हूं। मैं बेहद खुले विचारों वाली हूं। नव्या को अक्सर पर्सनल स्पेस और अच्छी सलाह देती हूं। इसके साथ ही मैं अपनी बेटी को सही-गलत में फर्क भी समझाती हूं और नोटिस करती हूं कि क्या मेरी सलाह से नव्या को कोई परेशानी तो नहीं हो रही है।’

चाहे वो बड़ा हो या छोटा हम सबकी बात सुनते हैं

श्वेता ने आगे कहा, ‘कई बार हम चीजों पर सहमत नहीं होते हैं, लेकिन कम से कम हमारी फैमिली में एक ऐसी जगह है, जहां सभी को एक माइक दिया जाता है और हर किसी की राय सुनी जाती है। चाहे वो सबसे बड़ा हो या सबसे छोटा।’ साथ ही श्वेता ने ये भी कहा कि हमें केवल अपने बड़ों की बात सुनने के बजाय अपनी बेटियों की बात भी सुनना शुरू कर देना चाहिए।

मैं फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट नहीं हूं

श्वेता अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए आगे कहती हैं, ‘मैं फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट नहीं हूं, लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे नव्या और अगस्त्य एक अलग रास्ता चुनें। शादी से पहले फाइनेंशियली रूप से खुद को सिक्योर करें। मैं एंबिशियस नहीं हूं। मैंने कभी कोशिश भी नहीं की, लेकिन मैं चाहती हूं मेरे बच्चे मेरी तरह न बनें और फाइनेंशियली मजबूत रहें।’

‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं अगस्त्य नंदा

श्वेता बच्चन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी हैं। उन्होंने साल 1997 में बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की थी। श्वेता के दो बच्चों की मां हैं, जिनका नाम नव्या और अगस्त्य है। जहां नव्या ने व्हाट द हेल नव्या नाम का एक पॉडकास्ट शुरू किया है। वहीं अगस्त्य जल्द ही ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।