ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 767 अंक गिरकर 57424 अंक पर खुला। निफ्टी की शुरुआत 205 अंकों की गिरावट के साथ 17,103 के स्तर पर हुई। बैंक, ऑटो, मेटल शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है।
US मार्केट में शुक्रवार को रही थी बड़ी गिरावट
US मार्केट में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली थी। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार डाओ जोंस 630 (2.11%) अंक और नैस्डैक 420 (3.80%) अंक लुढ़के थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को कैश में 2251 करोड़ रुपए की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने कैश में 545 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया
आज रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर लुढ़क गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे कमजोर 82.64 प्रति डॉलर पर खुला। रुपए में गिरावट का मतलब है कि भारत के लिए चीजों का इंपोर्ट महंगा होना है। इसके अलावा अमेरिका में घूमना-पढ़ना भी महंगा।
मान लीजिए कि जब डॉलर के मुकाबले रुपए की वैल्यू 50 थी तब अमेरिका में भारतीय छात्रों को 50 रुपए में 1 डॉलर मिल जाते थे। अब 1 डॉलर के लिए छात्रों को 82 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इससे फीस से लेकर रहना और खाना और अन्य चीजें महंगी हो जाएंगी।