त्योहारी सीजन में महंगाई से थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। रोजाना इस्तेमाल होने वाले सामान (FMCG) की कीमतें कम होने लगी हैं। शुरुआत साबुन से हुई है। हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और गोदरेज कंज्यूमर ने कई ब्रांड्स के दाम 15% तक घटा दिए हैं। दरअसल बीते कुछ महीनों से पाम ऑयल और कच्चे माल की लागत घटने का असर कई FMCG प्रोडक्ट्स पर होने लगा है।
लाइफबॉय और लक्स के साबुन हुए सस्ते
HUL ने अपने लाइफबॉय और लक्स ब्रांड की कीमतों में 5% से 11% कटौती की है। इसके साथ ही गोदरेज कंज्यूमर (GCPL) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर समीर शाह ने दैनिक भास्कर को बताया कि उनकी कंपनी ने साबुन के दाम 13-15% घटाए हैं। गोदरेज नं. 1 का 100 ग्राम के 5 साबुन का बंडल पैक जो पहले 140 रुपए का आता था, अब 120 रुपए में आ रहा है। शाह के मुताबिक आने वाले समय में कच्चे माल के दामों में कमी आने पर अन्य प्रोडक्ट्स की कीमतें भी घटाई जाएंगी।
तेज ग्रोथ बनाए रखने की रणनीति
दरअसल बीते कुछ महीनों से रोजाना उपयोग का सामान (साबुन,तेल इत्यादि) बनाने वाली कंपनियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की जा रही थी। रिसर्च एजेंसी बिजोम के मुताबिक सोप-डिटर्जेंट की बिक्री घटने की वजह से अगस्त की तुलना में FMCG इंडस्ट्री की वैल्यू में 9.6% की गिरावट आई थी। शहरी क्षेत्रों में जहां महज 1.1% की ग्रोथ हुई, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री में 14.3% की गिरावट आई थी। FMCG कंपनियां अब दाम घटाकर अपनी बिक्री में इजाफा करना चाहती हैं।
और भी कंपनियां घटा सकती हैं कीमतें
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक HUL और गोदरेज सोप और डिटर्जेंट सेक्टर की टॉप कंपनियों में शुमार हैं, इन दोनों ने कीमतें घटाने की शुरुआत कर दी है। इसके बाद बाजार में प्रतिस्पर्धा की वजह से अन्य कंपनियां भी अपने उत्पादों की कीमतों में कमी करने को मजबूर होंगी।