दिल्ली में इस दिन से प्रदूषण से राहत की उम्मीद, SAFAR ने कहा- पराली ने वातावरण में घोला जहर

पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से दिल्ली-एनसीआर में जानलेवा प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के पार चला गया। इस बीच वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान की प्रणाली (SAFAR) ने राहत की खबर दी है। सफर के ताजा पुर्वानुमान के मुताबिक, 5 नवबंर यानि शनिवार से दिल्ली में प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सफर ने बताया कि दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता में 5 नवंबर से सुधार की उम्मीद है। शुक्रवार को अधिकतक हिस्सों में हवा में प्रदूषण का स्तर आज गंभीर श्रेणी में रहने की संभावना है। इसके बाद कल से इसमें धीरे धीरे सुधार की संभावना है।

AQI में कमी आने की संभावना

सफर ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि 5 नवंबर से प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर के निचले सिरे’ तक सुधरने की संभावना है। 5 तारीख के बाद से ऊपरी स्तर की हवा के उलट होने के कारण प्रदूषण में कमी आएगी और AQI के गंभीर से बहुत खराब में जाने की संभावना है।

पराली से फैला सबसे अधिक प्रदूषण

सफर ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ाने में सबसे बड़ा योगदान पराली के धुएं का है। शुक्रवार को  शफर ने बताया कि दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान 34 फीसदी है।

नोएडा में स्कूल बंद, दिल्ली में वर्क फ्राम होम की अपील

प्रदूषण के जानलेवा होते असर को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने आज से शहर के सभी स्कूलों को बंद कर 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए आनलाइन कक्षाएं लेने का आदेश दिया है। स्कूलों में किसी तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। वहीं दिल्ली सरकार ने भी लोगों से कम से कम निजी वाहन के उपयोग और वर्क फ्राम होम  करने की अपील की है।।