परेशानी से बचना है तो झटपट निपटा लें अपने सभी काम, इस दिन है बैंकों की हड़ताल

अगर आपको भी बैंक से जुड़े काम करने हैं और आप इसे वीकेंड में करने की सोच रहे हैं, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 19 नवंबर, 2022 को  बैंकों की देशव्यापी हड़ताल (Strike) है , जिससे बैंकिंग सेवाओं से जुड़े सारे काम थप रहने वाले हैं।

गौरतलब है कि यह हड़ताल ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) की तरफ से की जा रही है और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की ओर से एसोसिएशन के महासचिव ने इंडियन बैंक एसोसिएशन को हड़ताल के संबंध में नोटिस भेजा है। इस नोटिस में सूचित किया गया था कि सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर जाना चाहते हैं।

हो सकती है परेशानी

19 नवंबर को होने वाली हड़ताल से आम जनता को परेशानी उठाना पड़ सकता है। हड़ताल होने की वजह से बैंकों के कामकाज प्रभावित रह सकते हैं। इसके अलावा, यह हड़ताल शनिवार के दिन है और इसके दूसरे दिन रविवार होने की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में हड़ताल के चलते कुछ एटीएम में कैश खत्म हो सकता हैं। इसलिए अगर आपको नगद रुपयों की जरूरत है तो 18 नवंबर को ही निकाल लें।

हालांकि, हड़ताल के दिन बैंक की शाखाओं और कार्यालयों में सही से कामकाज हो सके इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

हालांकि, हड़ताल के दिन बैंक की शाखाओं और कार्यालयों में सही से कामकाज हो सके इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

इसके लिए यूनाइटेड फोरम ने भी ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा किए जाने वाले हड़ताल को अपना समर्थन दिया है।