ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बुधवार को अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति चुनाव जो बाइडन से आग्रह किया कि वे 2015 के परमाणु समझौते पर लौट आएं और इस्लामी गणराज्य पर प्रतिबंधों को हटा दें। रूहानी ने टेलीविजन पर एक कैबिनेट बैठक में कहा कि गेंद अब अमेरिकी पाले में है। यदि वाशिंगटन, ईरान के 2015 के परमाणु समझौते पर वापस लौटता है, तो हम संधि के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं का भी पूरा सम्मान करेंगे।
इस दौरान ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी नेअमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ट्रंप का राजनीतिक कैरियर आज खत्म हो गया है और ईरान पर उनकी ‘अधिकतम दबाव’ नीति पूरी तरह से विफल हो गई है। गौरतलब है कि बाइडन आज 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति ने उनसे यह अपील की है। ट्रंप के कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के बीच संबंध काफी तानावपूर्ण रहे हैं।