Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में कुछ सुधार, AQI फिर भी ‘बहुत खराब’, जानिए कैसा रहेगा अगले 3 दिन का हाल?

 अपेक्षाकृत बेहतर मौसमी परिस्थितियों के चलते रविवार को दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ। एयर इंडेक्स कहीं 300 के आसपास और कहीं इससे भी नीचे आ गया। लेकिन हवा अभी भी ”बहुत खराब” श्रेणी में बनी हुई है।

अगले 3 दिन स्थिति में बदलाव की संभावना नहीं

सफर इंडिया का अनुमान है कि अगले तीन दिन इस स्थिति में बहुत बदलाव होने की संभावना नहीं है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 306 रहा। शनिवार को यह 360 था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 46 अंकों की गिरावट दर्ज हुई है।

300 से ऊपर होने के कारण इस श्रेणी की हवा को भी ”बहुत खराब” ही कहा जाता है। रविवार को दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 121 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर जबकि पीएम 10 का स्तर 215 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकार्ड किया गया।एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 275, गाजियाबाद का 270, ग्रेटर नोएडा का 306, गुरुग्राम का 204 और नोएडा का 268 दर्ज किया गया। शनिवार की तुलना में एनसीआर के इन शहरों के एयर इंडेक्स में भी कमी देखने को मिली।

फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम और नोएडा में तो यह 300 से भी नीचे यानी ”खराब” श्रेणी में ही रह गया।केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाली पूर्वानुमान एजेंसी सफर इंडिया के मुताबिक अनुकूल परिवहन-स्तरीय हवा की गति के कारण ही रविवार को स्थिति में आंशिक सुधार देखने को मिला।

हवा की गति आठ से 16 किमी प्रति घंटे तक रहने से जमे हुए प्रदूषक तत्व थोड़ा छंटे भी। यह बात अलग है कि सुबह के समय धुंध छाए रहने व ठंड के कारण प्रदूषक तत्व बहुत ज्यादा भी उड़ नहीं पा रहे। सफर के मुताबिक अभी अगले तीन वायु प्रदूषण की कमोबेश यही श्रेणी बने रहने का अनुमान है।

सामान्य से चार डिग्री ऊपर रहा अधिकतम तापमान

रविवार को भी सुबह के समय धुंध जबकि दिन के समय आसमान साफ रहा। हल्की धूप भी खिली रही। अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 28.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 97 से 41 प्रतिशत रहा।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी दिन में आसमान साफ रहेगा जबकि सुबह के समय धुंध होगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 एवं 09 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मंगलवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बुधवार से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। उधर, धुंध के कारण दृश्यता का स्तर भी प्रभावित हुआ।