क्रिसमस के बाद न्यू इयर सेलिब्रेट करने निकले कटरीना-विक्की:एयरपोर्ट पर जल्दबाजी में दिखीं कटरीना, पुलिस ऑफिसर बोले- मैडम चेकिंग के लिए रुकिए

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर कपल की एक वीडियो सामने आई है, जिसे देख लग रहा है कि दोनों न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए कहीं रवाना हो रहे हैं। इस दौरान कटरीना काफी जल्द बाजी में दिखीं। वो बिना चेकिंग कराए ही एयरपोर्ट के अंदर चली गईं। फिर वहां पर मौजूद पुलिस ऑफिसर ने उनसे कहा, ‘मैडम चेकिंग के लिए रुकिए’। ये सुनते ही कटरीना वापसा आईं और उन्होंने चेकिंग का प्रोसेस पूरा कराया।

कटरीना ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया क्रिसमस

कटरीना ने बीती रात (25 दिसंबर) अपने ससुराल वालों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया। कटरीना ने इस सेलिब्रेशन की खास झलक फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दिखाई। इन फोटोज में उनके पति विक्की कौशल भी नजर आए। इसके अलावा विक्की के भाई सनी कौशल और कटरीना की बहन इसाबेल कैफ के साथ-साथ विक्की के पेरेंट्स भी मौजूद थे। कटरीना ने इस फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरी क्रिसमस’। यह एक परफेक्ट फैमिली फोटोग्राफ थी।

फैंस लगा रहे कटरीना की प्रेग्नेंसी के कयास

कटरीना के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस उन्हें क्रिसमस विश कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि कटरीना जानबूझकर ऐसे एंगल पर खड़ी थीं, जहां से उनका बेबी बंप नजर नहीं आए। इसके साथ ही क्रिसमस ट्री पर भी कटरीना ने एक फोटो लगाई थी जिस पर पीछे से विक्की ने उन्हें हग किया हुआ है। इस तस्वीर में भी लोगों को कटरीना का बेबी बंप दिख गया।

2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे विक्की-कटरीना

कटरीना और विक्की पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना आखिरी बार सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ ‘फोन भूत’ में नजर आई थीं। वो जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाली हैं। वहीं विक्की आखिरी बार ‘गोविंदा नाम मेरा’ में नजर आए थे, जो OTT पर रिलीज हुई थी। इसके अलावा विक्की ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की अगली अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाले हैं।