हरियाणा में अफसरों के तबादले:IAS रवि प्रकाश गुप्ता प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी कंट्रोलर बने; 4 HCS के विभाग बदले

हरियाणा में नए साल के दूसरे हफ्ते भी अफसरों की जिम्मेदारियां सरकार ने बदली है। IAS रवि प्रकाश गुप्ता को अभिलेखागार विभाग के डायरेक्टर जनरल पद से हटा दिया गया है। उन्हें अब पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट का कंट्रोलर बनाया गया है।

HCS सतपाल शर्मा को एडिशनल डायरेक्टर (एडमिन) सेकेंडरी एजुकेशन और स्पेशल सेक्रेटरी हरियाणा स्कूल एजुकेशन की जिम्मेदारी दी गई है।

HCS अफसरों के विभाग बदले
HCS सतबीर सिंह के विभाग सरकार ने बदले हैं। उन्हें सेकेंडरी एजुकेशन के साथ ही टेक्निकल एजुकेशन का एडिशनल डायरेक्टर (एडमिन) की जिम्मेदारी दी गई है। यह पद रिक्त चल रहा था। HCS कंवर सिंह को म्युनिसिपल काउंसिल अंबाला सदर का एडमिनिस्ट्रेटर और अंबाला डिवीजन कमिश्नर का OSD बनाया गया है। HCS दिनेश को मानेसर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का जॉइंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।