मथुरा पुलिस का बदमाशों से एनकाउंटर, एक के गोली लगी; ऑनलाइन फ्रॉड में था वांटेड

मथुरा में राजस्थान बॉर्डर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हो गया। इसमें फायरिंग में एक पैर के बदमाश में गोली लगी है। जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक बाइक, स्विफ्ट कार, तमंचा, कारतूस और 63 सिम बरामद किए हैं। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

एनकाउंटर में पकड़ा गया बदमाश शाहिद पुत्र अली मोहम्मद ऑनलाइन ठगी के एक मामले में वांटेड था। आरोपी ने 10 सितंबर को गोवर्धन के अन्यौर निवासी भावना कौशिक से ऑनलाइन 90 हजार रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। बाकी, जो दो आरोपी मौके से भाग गए। वह कौन थे? पुलिस उनका पता लगा रही है।