गाजियाबाद में हर रोज खतरनाक रील बनाने के मामले सामने आ रहे हैं। अब 3 लड़कों ने एलिवेटेड रोड पर 3 गाड़ियां आड़ी-तिरछी खड़ी करके हुक्का पीया और वीडियो शूट कराई। वीडियो के आधार पर सिर्फ 1 गाड़ी की पहचान करते हुए पुलिस ने उसका मोटर व्हीकल एक्ट में चालान काट दिया है। वहीं गाड़ी सवारों के खिलाफ थाना कौशांबी में FIR दर्ज की गई। अब बाकी 2 कार के आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
वीडियो 1. नजर आए 3 लड़के, 1 लड़की.. सब हुक्का पी रहे
वायरल वीडियो में दो वैगनआर और एक स्विफ्ट कार है। लाल रंग की स्विफ्ट कार की छत पर हुक्का रखा हुआ है। जबकि तीन युवक खड़े होकर आराम से हुक्का पी रहे हैं। इस वीडियो में तीन युवक और एक युवती खड़ी नजर आ रही है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए सब इंस्पेक्टर रीगल कुमार ने दिल्ली नंबर की वैगनआर कार पर थाना कौशांबी में FIR कराई है।
2 कार की पहचान के लिए टीम बनीं
FIR में सब इंस्पेक्टर ने लिखा है,”सोशल मीडिया पर 1 वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वैगनआर कार के ड्राइवर ने यूपी गेट पुल के नीचे और एलिवेटेड रोड पर गलत तरीके से कार चलाकर दूसरों के जीवन की सुरक्षा को संकट पैदा किया है।’ पुलिस का कहना है कि वीडियो में 3 में से सिर्फ 1 गाड़ी का नंबर दिखाई दे रहा है। बाकी गाड़ी नंबरों को भी पहचानने का प्रयास किया जा रहा है। ACP स्वतंत्र कुमार ने बताया कि कार सवारों की पहचान करने के लिए टीम बना दी गई है।
वीडियो 2. तेज म्यूजिक और डांसिंग कार
सोशल मीडिया में एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में 1 पैदल शख्स रोड पर लगे गाजियाबाद पुलिस के बैरीकेड्स को बार-बार आगे-पीछे कर रहा है। इसके ठीक पास जेड ब्लैक शीशे वाली वैगनआर कार खड़ी है। इस कार में तेज म्यूजिक बज रहा है। इसकी वजह से वो डांसिंग कार बनी हुई है। पुलिस ने इस वीडियो का भी संज्ञान लिया है। अभी ये पता नहीं चला है कि वीडियो किस जगह की है।
वीडियो 3. सफारी रोककर रील बनाते 3 पकड़े
साहिबाबाद पुलिस ने एलिवेटेड रोड पर चेकिंग के दौरान सफारी कार सवार तीन लड़कों को रील बनाते हुए पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, ये लड़के ऑन रोड कार खड़ी करके रील्स बना रहे थे। इससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। तीनों आरोपी तुषार, अभिषेक और अभि कुमार के खिलाफ पुलिस ने सीआरपीसी-151 में कार्रवाई करते हुए गाड़ी सीज कर दी है।