अमेरिका के मेम्फिस शहर में पांच पुलिस वालों पर एक 29 साल के अश्वेत युवक की हत्या के आरोप लगे हैं। पुलिस वालों ने 7 जनवरी को टायर निकोलस नाम के युवक को रैश ड्राइविंग के आरोप में पकड़ कर पीटा था, जिसके तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। अब कई हफ्तों के इंतजार के बाद पुलिस ने शुक्रवार देर शाम उसके साथ हुई मारपीट के 4 वीडियो रिलीज किए हैं।
इन वीडियोज में पुलिस उसे बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रही है। इनमें देखा जा सकता है कि पुलिसवालों ने उसे सेकेंड डिग्री टॉर्चर दिया। उस लातें मारीं, टेजर गन से शॉक दिए और बेरहमी से पीटा।
‘मुझे सिर्फ घर जाना है’- टायर निकोलस
वीडियो में दिख रहा है कि जब पुलिस निकोलस को टेजर गन से शॉक दे रही होती है तो भागने की भी कोशिश करता है। पुलिस पहले तो उसे भागने देती है लेकिन फिर उसे दोबारा पकड़ लेती है। वीडियो में वो कई बार मां- मां चिल्लाता हुआ सुनाई दे रहा है। वो पुलिस के सामने गिड़गिड़ा कर कहा रहा है- मुझे सिर्फ घर जाना है। हालांकि पुलिस पर उसकी मिन्नतों का कोई असर नहीं पड़ता है। वो उसे पीटते रहते हैं।
चारों वीडियोज में क्या दिख रहा है?
पहला वीडियो- पुलिस निकोलस की गाड़ी को रोकने के बाद उसे चीखते हुए जमीन पर लेट जाने को कहती है। इस दौरान निकोलस कह रहा होता है कि उसने कुछ भी नहीं किया है।
तभी दूसरा पुलिस वाला उसे गाली देते हुए कहता है कि चुपचाप अपने हाथ पीछे कर लो। इसके जवाब में निकोलस उन्हें कहता है कि आप ज्यादा ही रिएक्ट कर रहे हैं मैं सिर्फ घर जाने की कोशिश कर रहा हूं। निकोलस बात पूरी कर ही रहा होता है कि तभी उसे टेजर गन से शॉक दे दिया जाता है।
दूसरा वीडियो- यह CCTV कैमरे की फुटेज है। दो पुलिस वाले निकलोस को पकड़े हुए हैं, जबकि बाकि 3 पुलिस वाले एक-एक कर उसे लात-घूसों से पीट रहे हैं।
तीसरा और चौथा वीडियो- इन दोनों वीडियोज में पुलिस वाले निकोलस को डंडे से मार रहे हैं। वो मां-मां चिल्ला रहा और जाने देने की गुहार लगा रहा है। जबकि पुलिस उस पर पेपर स्प्रे छिड़कती रहती है।
मामला बड़ा होने के बाद पुलिस के बचाव में पहले दावा किया गया था कि निकोलस ने उनसे गन छीनने की कोशिश की थी जिसके बाद उसे पीटा गया था। हालांकि अभी जारी 4 वीडियोज में निकोलस कहीं भी गन छीनते हुए नहीं दिख रहा है।
4 साल के बच्चे का पिता था टायर निकोलस
जिस अश्वेत युवक को पुलिस ने सिर्फ रैश ड्राइविंग के आरोप में पीट-पीट कर मार दिया वो टायर निकोलस एक 4 साल के बच्चे का पिता था। परिवार वालों ने पुलिस पर रंगभेद के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अगर निकोलस अश्वेत नहीं होता तो पुलिस उसे कभी इस तरह से नहीं पीटती। हालांकि, जिन पांच पुलिस वालों पर निकोलस की हत्या के आरोप लगे हैं वो खुद भी अश्वेत हैं।
परिवार वालों ने मांग की है स्ट्रीट क्राइम को कंट्रोल करने के लिए अमेरिका में जो अलग से विभाग बना और जिसमें पांचों आरोपी पुलिस वाले काम कर रहे थे, उसे पूरी तरह से भंग कर दिया जाए।
सनसेट की फोटो खींचने गया था निकोलस
परिवार वालों के मुताबिक टायर निकलोस अपने घर से लोकल पार्क के लिए सनसेट की फोटोज खींचने के लिए गया था। जब वह वापस लौट रहा था उसी दौरान पांच अश्वेत पुलिसवालों ने उसकी कार को रोका। अधिकारियों के मुताबिक उसे रैश ड्राइविंग करने के आरोप में अपने घर से 100 यार्ड की दूरी पर पकड़ा गया था।
एक्सपर्ट्स की कमेटी ने माना- पिटाई किसी तरह जायज नहीं थी
वीडियो जारी होने के बाद मामले की जांच के लिए बनी कमेटी ने माना है कि पुलिस वालों ने जिस तरह से निकोलस को पीटा उसे किसी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है।
एक पुलिस ट्रेनिंग एक्सपर्ट एड ओबायाशी ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि फिल्मों के अलावा उसने पूरे करियर कभी ऐसा होते नहीं देखा था। वहीं अमेरिका में पुलिस एग्जीक्यूटिव रिसर्च फोरम के डायरेक्टर चक वेक्सलर ने कहा कि पुलिस निकोलस को पीटते भूल चुकी थी वो भी एक इंसान है।
पांचों पुलिस वाले कौन थे ?
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक टायर निकोलस को मारने वाले 5 पुलिस वालों ने 6 साल पहले 2017 में मेम्फिस के पुलिस डिपार्टमेंट को ज्वाइन किया था। मेम्फिस के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी स्टीवन के मुताबिक इन सभी की पिटाई की वजह से टायर निकोलस की मौत हुई है।