UPSC Recruitment 2023: केंद्रीय मंत्रालयों में 73 सरकारी नौकरियों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

UPSC Recruitment 2023: केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों एवं सम्बद्ध विभागों में करीब 75 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गई है। आयोग द्वारा जारी विज्ञापन सं. 03/2023 के अनुसार रक्षा मंत्रालय के अधीन डीजीएक्यूए में विभिन्न ट्रेड्स के लिए फोरमैन, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में डिप्टी डायरेक्टर, खनन मंत्रालय के भारतीय खान ब्यूरो में असिस्टेंट कंट्रोलर और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सरकार के श्रम विभाग में लेबर आफिर के कुल 73 पदों पर सीधी भर्ती की जानी है।

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी द्वारा सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

यूपीएससी द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शनिवार, 11 फरवरी से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 2 मार्च 2023 की रात 11.59 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।