भूकंप के बीच सीरिया में आतंकी हमले:7 पुलिसकर्मी सहित 69 लोगों की मौत, US फोर्स ने ISIS लीडर हमजा-अल-होम्सी को मार गिराया

भूकंप के बाद मची तबाही और रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच सीरिया के अल-सोखना शहर में शुक्रवार को एक हमला हुआ। इसमें 53 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हुए। हमले के लिए ISIS को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। शनिवार को भी इसी तरह के एक हमले में 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं, आतंकियों ने कई लोगों को बंधक भी बनाया। इनमें ज्यादातर आम नागरिक ही थे। दो दिन में कुल 7 पुलिसकर्मी सहित 69 लोगों की मौत हुई।

पिछले 1 साल में ये जिहादियों का ये सबसे खतरनाक हमला है। दूसरी तरफ, अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने दावा किया है कि शुक्रवार को रेड में अमेरिकी सैनिकों ने ISIS लीडर हमजा-अल-होम्सी को मार गिराया। रेड के दौरान हुए एक ब्लास्ट में 4 अमेरिकी सैनिक घायल हुए।

हंटिंग पर निकले थे लोग, आतंकियों ने कारें भी जलाईं
हमले का शिकार हुए 53 लोग हंटिंग पर निकले थे। इसमें से 46 आम नागरिक और 7 पुलिसकर्मी थे। पल्मायरा अस्पताल ले जाए गए सभी शवों के सिर पर गोली के निशान थे। हमले में घायल हुए एक पीड़ित ने बताया कि ISIS के आतंकियों ने उनकी कार जला दी, जिससे वो भाग न पाएं।

रूस-सीरिया हेलिकॉप्टर्स कई बार कर चुकें हैं एयरस्ट्राइक
पिछले कुछ सालों में सीरिया में हुए इस तरह के हमलों में हंटिंग के दौरान महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों को निशाना बनाया गया है। अप्रैल 2021 में भी IS ने एक ऑपरेशन में हामा प्रांत में 19 लोगों को अपना शिकार बनाया था। इसी बीच सीरिया और रूस के हेलिकॉप्टर्स लगातार ISIS हाइड-आउट्स पर एयरस्ट्राइक करते रहते हैं। हालांकि, इसके बावजूद सीरीया और इराक में ISIS के करीब 6-10 हजार जिहादी मौजूद हैं। ये ज्यादातर बॉर्डर पर मौजूद गांवों पर हमले करते हैं।