दहेज हत्या के एक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकाला और पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। लोगों ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह में सभी आरेापियों को गिरफ्तार नहीं िकया गया तो शहर में चक्का जाम भी किया जा सकता है। लोगों ने आरोपियेां की गिरफ्तारी करने में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया।
बता दें कि एक सप्ताह पहले गांव भाखरी में शीतल नामक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुड़गांव के मोहम्मदपुर गांव निवासी चित्रपाल सिंह ने अपनी बेटी शीतल की शादी भाखरी गांव निवासी धनराज के बेटे सोनू के साथ 28 नवंबर 2019 में की थी। शीतल के चाचा जोगेंद्र सिंह का आरोप है कि शादी के दो-तीन महीने बाद से ही ससुराल के लोगों ने बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया था। जबकि शादी में करोड़ों रुपये खर्च किए थे। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि ससुरालियों ने दहेज के खातिर उनकी बेटी की हत्या की है। डबुआ थाना पुलिस ने पति समेत 11 ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मायकेवालों का आरोप है कि आरोपी पति का किसी दूसरी महिला से संबंध है। पत्नी के विरोध के चलते उसकी हत्या कर दी। अभी तक पुलिस सिर्फ पति को ही गिरफ्तार किया है।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पीड़ित परिवार के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में अनखीर चौकी से पुलिस कमिश्नर ऑफिस तक पैदल मार्च करते पहुंचे और प्रदर्शन किया।उनका आरोप है कि डबुआ थाना पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने से बच रही है। एक सप्ताह बीत जाने के बाद पुलिस सिर्फ पति को ही गिरफ्तार कर पायी है। जबकि अन्य आरोपी घूम रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने साफ कहा कि यदि एक सप्ताह में आरेापियेां को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह सड़क जाम करने को मजबूर होंगे। पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सूबे सिंह का कहना है कि पुलिस की कई टीमें लगी है। जल्द ही आरोेपियेां को गिरफ्तार किया जाएगा।