आज से खुला ‘एवलॉन टेक्नोलॉजीज’ का IPO:6 अप्रैल तक कर सकेंगे अप्लाई, 18 अप्रैल को लिस्ट होगें शेयर्स

इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चारिंग सर्विस प्रोवाइडिंग कंपनी ‘एवलॉन टेक्नोलॉजीज’ का IPO आज (3 अप्रैल, सोमवार) ओपन हो गया है। नए फाइनेंशियल ईयर 2023-24 का ये पहला IPO है, जिसका सब्सक्रिप्शन 6 अप्रैल 2023 तक खुला रहेगा। कंपनी के शेयर्स मंगलवार, 18 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

कंपनी इस IPO के जरिए 865 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इससे पहले एंकर निवेशकों के जरिए कंपनी ने 389.25 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। अगर आप भी इसमें पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं।

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 34 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड 415-436 रुपए प्रति शेयर रखा है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड 436 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 14,824 रुपए लगाने होंगे। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 442 शेयर के लिए 1,92,712 रुपए की बोली लगा सकते हैं।

IPO का इश्यू साइज
एवलॉन टेक्नोलॉजीज इस IPO के जरिए 320 करोड़ रुपए का फ्रैश इशू और 545 करोड़ रुपए के शेयर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेच रही है। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि वह IPO से मिलने वाले फंड का यूज वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, जनरल परपज को पूरा करने और लोन का पेमेंट करने के लिए किया जाएगा।

865 करोड़ रुपए के इस IPO का इश्यू का लगभग 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15% नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) और 10% रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) के लिए रिजर्व किया गया है।

भारत के साथ चीन, अमेरिका, नीदरलैंड और जापान की कंपनियों को प्रोडक्ट बेचती है कंपनी
एवलॉन टेक्नोलॉजीज की स्थापना साल 1999 में हुई है। ये एक लीडिंग फुल्ली इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज कंपनी है। कंपनी घरेलू मार्केट के साथ चीन, अमेरिका, नीदरलैंड और जापान की कई कंपनियों को अपने प्रोडक्ट बेचती है। भारत और अमेरिका में कंपनी की 12 प्रोडक्शन यूनिटें हैं।

IIFL सिक्योरिटीज, नोमुरा फाइनेंशिनेंयल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशिनेंयल और DAM कैपिटल एडवाइजर्स कंपनी के IPO के मार्चेंट बैंकर्स हैं।