बेंगलुरु ने लखनऊ से हिसाब बराबर किया:सुपरजायंट्स को उसी के घर में 18 रन से हराया, सीजन का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 में लखनऊ सुपरजायंट्स से हिसाब बराबर कर लिया है। टीम ने लखनऊ को उसी के होमग्राउंड पर 18 रनों से हराया। मौजूदा सीजन की पिछली भिड़ंत में लखनऊ ने बेंगलुरु को उसी के घर चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक विकेट से हराया था।

यह बेंगलुरु की लखनऊ पर तीसरी जीत है। दोनों के बीच अब तक 4 मुकाबले हुए हैं। इस सीजन में बेंगलुरु की यह 5वीं जीत है। टेबल में RCB के 10 अंक हो गए हैं।

लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी इकाना स्टेडियम में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई।

बेंगलुरु ने सीजन का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया
बेंगलुरु ने इस सीजन सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया है। इससे पहले सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड गुजरात के नाम था। गुजरात टाइटंस ने 22 अप्रैल को लखनऊ के ही खिलाफ 135 रन का स्कोर डिफेंड किया था।

IPL में ओवरऑल सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है। टीम ने 2009 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 116 रन का स्कोर डिफेंड करते हुए उन्हें 92 रन ही बनाने दिए थे। चेन्नई के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने 118 और पंजाब किंग्स ने 119 रन डिफेंड किए हैं।

मैच के टर्निंग पॉइंट

  • कृष्णप्पा गौतम का रनआउट 65 रन पर लखनऊ ने 6 विकेट गिर चुके थे, लेकिन कृष्णप्पा गौतम शानदार बैटिंग कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि गौतम मैच को नजदीक लेकर जाएंगे। गौतम 12 बॉल में 22 रन बना चुके थे। इसके बाद 12वें ओवर की पहली बॉल पर गौतम ने एक रन लिया और दूसरा रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए।
  • नवीन ने छोड़ा डु प्लेसिस का कैच मैच की पहली इनिंग के दूसरे ओवर में स्टोइनिस गेंदबाजी कर रहे थे। डु प्लेसिस स्ट्राइक पर थे। मार्कस की तीसरी बॉल पर डु प्लेसिस ने मिड ऑन की तरफ शॉट खेला, बॉल हवा में थी। नवीन बॉल कैच करने के लिए आए, लेकिन कैट छूट गया। तब फाफ 2 रन पर खेल रहे थे, बाद में प्लेसिस ने 44 रन की अहम पारी खेली। वे मैन ऑफ द मैच भी बने।