World Hand Hygiene Day 2023 दुनियाभर में 5 मई को विश्व हाथ स्वच्छता दिवस मनाया जा रहा है। स्वस्थ्य रहने के लिए हाथों का साफ रहना सबसे महत्वपूर्ण है। इससे कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है।
हर साल की तरह इस बार भी 5 मई को दुनिया भर में विश्व हाथ स्वच्छता दिवस मनाया जा रहा है। कीटाणुओं को फैलने से रोकने और दूर करने के लिए हाथों का साफ होना सबसे उचित और प्रभावी तरीका है। संक्रमणों से बचने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में हाथ की स्वच्छता का पालन करने के लिए दुनिया भर के लोगों को इसके प्रति प्रोत्साहित करने के लिए हर साल यह दिन मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सुझाए गए निर्देश के मुताबिक, हाथों को साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोना जरूरी है।