प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 71 हजार लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर दिया। देशभर के 45 जगहों पर लगाए गए रोजगार मेला के तहत आयोजित कार्यक्रम पर पीएम ने ये लेटर बांटे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ें। वो युवाओं को संबोधित कर रहे हैं।
PM मोदी ने अक्टूबर 2022 में रोजगार मेला का पहला फेज लॉन्च किया था। इसमें 2023 के आखिर तक 10 लाख भर्तियां करने का वादा किया है। इसी के तहत 71 हजार युवाओं की भर्ती केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न विभागों में की जा रही है।
किन विभागों में मिलेगी नौकरी
देश भर से चयनित नए कर्मचारी भारतीय डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क टाइपिस्ट, जूनियर लेखा क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी, लोअर डिवीजन क्लर्क, सब डिवीजन अधिकारी, टैक्स असिस्टेंट, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, निरीक्षक, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, फायरमैन, सहायक लेखा अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, मंडल लेखाकार, लेखा परीक्षक, कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक रजिस्ट्रार, सहायक प्रोफेसर जैसे कई पदों पर इनकी भर्तियां की जा रही हैं।
रोजगार मेला पीएम की एक खास पहल
गौरतलब है कि रोजगार मेला रोजगार देने की प्रधानमंत्री मोदी की एक खास पहल है। केंद्र सरकार को उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह युवाओं को मजबूत बनाने के साथ ही राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए मौके देगा।
नए भर्ती किए गए लोगों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को ट्रेंड करने का मौका भी मिलेगा। यह विभिन्न सरकारी विभागों में नए नियुक्त लोगों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है।