फतेहपुर हादसे में 9 की मौत की ग्राउंड रिपोर्ट:इटावा के एक ही परिवार के थे 4 लोग, भतीजे की कोर्ट मैरिज शादी करके लौट रहा था परिवार

फतेहपुर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 एक ही परिवार के थे। ये लोग इटावा के रहने वाले थे। भतीजे की कोर्ट मैरिज शादी करके पूरा परिवार वापस इटावा लौट रहा था। तभी यह हादसा हो गया। इस हादसे में 9 लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए।

मौके पर पहुंची दैनिक भास्कर की टीम ने हादसे के बारे में जानकारी जुटाई। मरने वाले कहां के थे, कहां जा रहे थे। चलिए, सबकुछ आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं….

सभी मर गए थे, टैंकर वाला तेजी से भाग निकला
हादसा फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिल्ली मोड़ के पास हुआ। यहां दैनिक भास्कर से बात करते हुए मौके पर मौजूद स्थानीय ने रंजीत ने कहा, ”हादसे के बाद मैंने सभी को मृत पाया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारियों की मौत मौके पर ही हो गई। जो घायल हुए, वो बेहोश हो गए। चोटिल होते, तब न उनकी चीख-पुकार सुनाई देती। किसी को पहचाना भी नहीं जा सकता था क्योंकि कोई कुछ बताने वाला था ही नहीं। पुलिस आई और सभी को लेकर चली गई।” रंजीत ने बताया कि जोरदार आवाज आई, इसके बाद उन्होंने जो कुछ देखा वो भयावह था। टैंकर तेजी के साथ जाता दिखाई दिया।

हादसे में मरने वालों की 3 घंटे बाद हो सकी पहचान

हादसा दिन के तकरीबन 3 बजकर 30 मिनट के आसपास हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल लोगों का रेस्क्यू किया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शव जिला अस्पताल ले जाए गए। ये कौन थे, कहां जा रहे थे? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए पुलिस को 3 घंटे लग गए। इसके बाद भी देर रात तक 4 शवों की पहचान नहीं हो पाई। इनमें ड्राइवर और तीन अन्य सवारियां हैं।

हादसे में ऑटो में सवार 11 लोगों में 09 की मौत हो गई थी। मृतकों में 05 पुरुष, 02 महिलाएं और 02 बच्चे शामिल हैं। पहले मृतक कानपुर देहात जनपद के घाटमपुर थाना क्षेत्र के मूसानगर कस्बे के के रहने वाले बताए गए। इनमें अनिल (32) पुत्र सोहनलाल, यशोदा देवी (28) पत्नी अनिल, पल्लवी (06) पुत्री अनिल, लव (04) पुत्र अनिल, असरफी लाल (52) व ड्राइवर सहित अन्य तीन लोग थे।

इटावा और दिल्ली के रहने वाले थे मृतक, लड़की देखने जहानाबाद जा रहे थे

मृतक अशर्फीलाल का पुत्र प्रताप सिंह ने कहा, ”पिता के साथ परिवार के 6 लोग छोटे भाई के लिए लड़की देखने जहानाबाद कस्बा ऑटो से जा रहे थे। रास्ते में तीन अन्य राहगीरों को ऑटो वाले ने बैठा लिया। जब हम लोगों को हादसे की जानकारी हुई, तो मौके पर पहुंचे तो ऑटो रिक्शा का परखच्चे उड़ गए थे। हम अपने परिवार के लोगों को पता करते हुए पास के स्वास्थ्य केंद्र गए, तो मेरे पिता अशर्फीलाल, जीजा अनिल और बहन यशोदा, भतीजा लव और भतीजी पल्लवी की मौत हो चुकी थी। एक लोग जिनकी जानकारी नहीं मिली है। जीजा अनिल इटावा के रहने वाले हैं। पापा दिल्ली में रहकर काम करते थे, वो इसी शादी के लिए ही यहां आए थे।”

कानपुर रेफर किए गए सभी घायल

हादसे में अनिल की 6 साल की बेटी सौम्या, मूसानगर के रहने वाले मेवालाल के पुत्र बहादुर (60) की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहानाबाद में भर्ती कराया गया। वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

सीएचसी के डॉक्टर जेपी वर्मा बताया कि 11 घायलों को लाया गया था, इनमें 9 की मौत हो चुकी थी। दो लोग घायल हैं। मरने वाले लोगों में एक ही परिवार के 5 लोग हैं।

पकड़ा गया टैंकर, चालक फरार

पुलिस ने देर शाम उस टैंकर को जब्त कर लिया है, जिससे यह भीषण हादसा हुआ था। टैंकर को घाटमपुर के नौरंगा के पास से बरामद किया गया है। टैंकर सड़क के किनारे खड़ा मिला है। पुलिस ने बताया कि टैंकर चालक और क्लीनर दोनों फरार हैं।