पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के करीबियों के जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के ठिकानों पर CBI का छापा

CBI ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के करीबियों के यहां छापा मारा। ये कार्रवाई मलिक के जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल रहने के दौरान इंश्योरेंस घोटाले से जुड़ी है। CBI ने जम्मू-कश्मीर और दिल्ली स्थित 9 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसमें मलिक के मीडिया सलाहकार रहे सुनक बाली का घर भी शामिल है। घोटाले की शिकायत खुद मलिक ने की थी। इसके बाद CBI ने केस दर्ज किया था। जांच एजेंसी ने हाल ही में सत्यपाल मलिक के भी बयान दर्ज किए थे।

यह मामला तब सामने आया था जब सत्यपाल मलिक ने दावा किया कि उन्हें 23 अगस्त, 2018 और 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए उन्हें 300 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश की गई थी। घोटाले की शिकायत खुद मलिक ने की थी। इसके बाद CBI ने केस दर्ज किया था।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और BCCI अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पश्चिम बंगाल सरकार ने गांगुली को जेड कैटेगरी सिक्योरिटी दी है। गांगुली को पहले से मिली गई वाई श्रेणी की सुरक्षा की अवधि समाप्त होने के बाद मंगलवार को यह फैसला किया गया। नए सुरक्षा इंतजाम के तहत पूर्व क्रिकेटर की सुरक्षा में आठ से 10 पुलिसकर्मी रहेंगे।

हिंद महासागर में डूबी चीन की बोट, 39 लोग लापता; इनमें चीन, फिलिपींस और मलेशिया के नागरिक

हिंद महासागर में एक मछली पकड़ने वाली चीनी नाव डूब गई। जिसमें 17 चीनी, 17 इंडोनेशियाई और फिलीपींस के पांच लोग सवार थे। सभी लापता हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक लापता लोगों में से कोई भी नहीं मिला है। इस बीच, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नौका हादसे में लापता हुए लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आदेश दिया है।

सिडनी नहीं जापान में होगी क्वाड मीटिंग, जो बाइडेन का दौरा कैंसिल होने से ऑस्ट्रेलिया ने लिया फैसला

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वाशिंगटन में होने वाली डेट सीलिंग नेगोशिएशन (कर्ज सीमा पर चर्चा) के कारण ऑस्ट्रेलिया की यात्रा स्थगित कर दी। अब वे 24 मई को सिडनी में होने वाली क्वाड बैठक में भी नहीं जाएंगे। कार्यक्रम में यह बदलाव इसलिए किया गया है, ताकि राष्ट्रपति अमेरिका में जारी कर्ज-सीमा तय करने की बातचीत पर फोकस कर सकें।

इस फैसले के बाद ऑस्ट्रेलियाई PM एंथोनी अल्बनीस ने कहा है कि क्वाड की सालाना मीटिंग अब सिडनी में नहीं होगी। क्वाड नेता ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, भारत और जापान के नेता इस सप्ताह के अंत में जापान में जी 7 में मिलेंगे।

त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन घुसने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन घुसने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। राज्य सरकार ने इस घटना की जांच के लिए SIT का भी गठन किया है। मंदिर के ट्रस्ट द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद मंगलवार को अकील यूसुफ सैय्यद, सलमान अकील सैय्यद, मतिन राजू सैय्यद और सलीम बक्शु सैय्यद को गिरफ्तार कर लिया गया।

मुंबई की झुग्गियों में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर

मुंबई के बांद्रा इलाके में बुधवार सुबह एक झुग्गी में आग लग गई। नगर निगम के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नरगिस दत्त रोड के पास झुग्गी बस्ती में सुबह 4.40 बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक, दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

UP के पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का 90 साल की आयु में निधन

UP के पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का मंगलवार को 90 साल की आयु में निधन हो गया। तिवारी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और राजनीति से दूर थे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि हरिशंकर तिवारी का निधन अत्यंत दुखद है। ईश्वर शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।

गौतम गंभीर ने ‘भस्मासुर’ कहे जाने को लेकर ‘पंजाब केसरी’ पर किया ₹2 करोड़ का मानहानि केस

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ए ‘पंजाब केसरी’ समाचार-पत्र के खिलाफ 2 करोड़ रुपए का मानहानि का केस किया है। गंभीर ने कहा कि उन्हें टारगेट करते हुए कई दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक लेख प्रकाशित किए। एक आर्टिकल का टाइटल था, “दिल्ली के लापता सांसद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बने भस्मासुर।”

जर्मनी में 1019 करोड़ की चोरी का केस 4300 हीरे, 21 आभूषण चुराए, अब हुई जेल

जर्मनी के ड्रेस्डेन स्थित ग्रीन वॉल्ट म्यूजियम से 18वीं शताब्दी की 1019 करोड़ रुपए की ज्वेलरी की चोरी के मामले में 5 लोगों को 4 से 6 साल जेल की सजा सुनाई गई है। इन लोगों पर नवंबर 2019 में इस म्यूजियम से चोरी का आरोप है। इन्होंने 4300 हीरे और 21 आभूषणों के साथ हीरे से जड़ित मूठ वाली तलवार भी चुराई थी।