संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 17 मई, 2023 यानि आज एनडीए/एनए 2 भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। एप्लीकेशन फॉर्म 17 मई से 06 जून, 2023 तक ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध होगा। शेड्यूल के मुताबिक, एनडीए-2, परीक्षा 3 सितंबर, 2023 को होगी। जुलाई 2024 में शुरू होने वाले कोर्स में एडमिशन के लिए एनडीए-2, 2023 परीक्षा आयोजित की जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं या उच्च माध्यमिक या समकक्ष प्लस 2 परीक्षा पास होना चाहिए। वायु सेना, नौसेना और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की नौसेना अकादमी के लिए, उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के साथ कक्षा 12वीं परीक्षा पास होना जरूरी है।
ऐसे करें आवेदन
- यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- NDA/NA 2 आवेदन के भाग I को भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लॉग इन करें और अप्लीकेशन फॉर्म के भाग II को भरें।
- एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और फीस का भुगतान करें।
- आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रखें।