टाइगर श्रॉफ ने गाया ने तू मान मेरी जान सॉन्ग:फैंस हुए इम्प्रेस, बोले- कोई इतना टैलेंटेड कैसे हो सकता है

टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक गाने गाते हुए वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टाइगर सिंगर किंग और निक जोनस का ‘मान मेरी जान’ आफ्टरलाइफ वर्जन गा रहे हैं, जिसे सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर ने कैप्शन में लिखा, ‘माय स्मॉल टेक ऑन द आफ्टरलाइफ #maanmerijaan @nickjonas @ifeelkingOG।’

टाइगर की आवाज से फैंस हुए इंप्रेस
टाइगर के इस गाने को फैंस की जमकर सराहना मिल रही है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ओरिजिनल से बेहतर है’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कोई इतना टैलेंटेड कैसे हो सकता है’। तो वहीं तीसरे ने लिखा, ‘इसे ऑफिशियली रिलीज करने की जरूरत है भाई’।

टाइगर का वर्कफ्रंट
बता दें, दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर को आखिरी बार 2022 में फिल्म हीरोपंती 2 में देखा गया था। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया भी अहम रोल में थे। अब टाइगर जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आएंगे। वहीं अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा भी फिल्म में अहम किरदार निभाएंगे।

बड़े मियां छोटे मियां के डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं। वहीं, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहरा फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये एक्शन फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।