यूजीसी की तरफ से नेट परीक्षा का आयोजन करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने आवेदन में सुधार का उम्मीदवारों को मौका दिया है। 1 जून 2023 को जारी नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने आवेदन में 2 जून से करेक्शन कर सकते हैं। एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2023 के आवेदन में करेक्शन की आखिरी तारीख 3 जून (रात 11.50 बजे तक) तय की है। यह परीक्षा 13 से 22 जून तक आयोजित की जाएगी।
इन डिटेल्स में कर सकेंगे करेक्शन
यदि किसी उम्मीदवार ने आधार नंबर के साथ अप्लाई किया है तो वह अपने पेरेंट्स के नाम में करेक्शन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने नाम, जन्म-तिथि, जेंडर, पता (स्थायी व पत्राचार), मोबाइल नंबर, ईमेल और फोटो में करेक्शन नहीं कर सकेंगे।
दूसरी तरफ, जिन उम्मीदवारों ने बिना आधार नंबर के साथ आवेदन किया है, वे पेरेंट्स के नाम में करेक्शन कर सकते हैं। ये उम्मीदवार अपने पते (स्थायी व पत्राचार), मोबाइल नंबर, ईमेल और फोटो में करेक्शन नहीं कर सकेंगे।