अलीबाबा ग्रुप ने मंगलवार को सक्सेशन प्लान की घोषणा की। इसके अनुसार ई-कॉमर्स एग्जीक्यूटिव एडी योंगमिंग वू कंपनी के CEO के रूप में डेनियल झांग की जगह लेंगे। झांग क्लाउड इंटेलिजेंस ग्रुप पर फोकस करेंगे। दिसंबर से झांग अलीबाबा ग्रुप के CEO और चेयरमैन के साथ-साथ अलीबाबा की क्लाउड इंटेलिजेंस यूनिट के प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं। एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन जोसेफ त्साई चेयरमैन का पद संभालेंगे।
झांग ने कहा, ‘अलीबाबा क्लाउड इंटेलिजेंस ग्रुप के महत्व को देखते हुए यह मेरे लिए बदलाव करने का सही समय है। मैं आने वाले महीनों में जो और एडी के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद करता हूं, ताकि सीमलेस ट्रांजिशन को एन्श्योर किया जा सके।’
वहीं जोसेफ त्साई ने कहा, ‘एडी ने कंपनी के टेक्नोलॉजी-बेस्ड प्लेटफॉर्म को डेवलप करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।’ कंपनी में किए गए ये बदलाव 10 सितंबर से प्रभावी होंगे।
अलीबाबा के को-फाउंडर्स में से एक हैं एडी योंगमिंग
एडी योंगमिंग वू अलीबाबा के को-फाउंडर्स में से एक हैं। वू 1999 में स्थापना के दौरान कंपनी के टेक्नोलॉजी डायरेक्टर भी थे। उन्होंने दिसंबर 2005 से Alipay के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में काम किया, नवंबर में अलीबाबा के मोनेटाइजेशन प्लेटफॉर्म अलीमामा के बिजनेस डायरेक्टर बने और दिसंबर 2007 में इसके जनरल मैनेजर के रूप में प्रमोट हुए।
2008 में Taobao के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर और अक्टूबर 2011 में उन्होंने अलीबाबा ग्रुप के सर्च, ऐडवर्टाइजिंग और मोबाइल बिजनेस के हेड का रोल संभाला। वू ने अप्रैल 2015 से अक्टूबर 2021 तक अलीबाबा हेल्थ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड के डायरेक्टर और अप्रैल 2015 से मार्च 2020 तक अलीबाबा हेल्थ के चेयरमैन के रूप में कार्य किया। सितंबर 2014 से सितंबर 2019 तक, वह अलीबाबा ग्रुप के बोर्ड चेयरमैन के विशेष सहायक थे।
जैक मा ने 17 दोस्तों के साथ अलीबाबा शुरू की थी
21 फरवरी 1999 को जैक मा ने अपने 17 दोस्तों के साथ अलीबाबा की शुरुआत की थी। मा अपनी शिक्षक की नौकरी छोड़कर इस बिजनेस में आए थे। उनकी जीवनी पर आधारित किताब ‘अलीबाबा: द हाउस दैट जैक मा बिल्ट’ में बताया गया है कि जब जैक ने 1999 में हांगझू के अपने अपार्टमेंट में अलीबाबा कंपनी का कामकाज शुरू किया था तो लोग उन्हें शक की नजरों से देखते थे।