पूर्व एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने 2017 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। हालांकि, जन्म के बाद एक्ट्रेस ने एक बेटे को खो दिया था। अब सालों बाद सेलिना ने अपनी जिंदगी के इस हादसे को याद किया है। इंस्टाग्राम ने तस्वीर शेयर करते हुए, सेलिना ने अपने गमों को साझा किया। उन्होंने बताया कि अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान वो 8वें महीने में लेबर पेन से जूझ रही थीं। वहीं बाद में दिल की बीमारी के चलते उन्होंने अपने बेटे शमशेर को खो दिया।
सेलिना जेटली ने बेटे शमशेर के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट
सेलिना ने अपने भावुक नोट में लिखा- ‘हमारी जिंदगी के इस हादसे से उभरने में मुझे 5 साल लग गए। आखिरकार मैंने उन पेरेंट्स की मदद करने के लिए अपने हादसे के बारे में खुलकर बात करने की हिम्मत जुटाई है, जो समय से पहले जन्मे बच्चे को खोने के सदमे से जूझ रहे हैं। ऐसे लोग जो किसी न किसी तरह से पीटर या मुझसे जुड़े हुए हैं।’
प्रीमैच्योर बेबीज नॉर्मल बच्चों की तरह ही सर्वाइव करते हैं- सेलिना
सेलिना ने आगे कहा -‘पीटर और मैं चाहते हैं कि ऐसे पेरेंट्स को पता चले कि वो इस सदमे से उबर सकते हैं। अपने पर्सनल एक्सपीरिएंस से हम दोनों इस बात की गारंटी दे सकते हैं कि आपका प्रीमैच्योर बच्चा एक सर्वाइवर है। प्रीमैच्योर बच्चे हमें प्रार्थनाओं पर विश्वास करना सिखाते हैं…वो हमें हमें लड़ना हिम्मत के साथ लड़ना सिखाते हैं। याद रखें ज्यादातर प्रीमैच्योर बेबीज नॉर्मल बच्चों की तरह सर्वाइव करते हैं, आगे चलकर वो नॉर्मल जिंदगी जीते हैं।
दिल की बीमारी के चलते हुआ था नवजात बच्चे का निधन
दिल की बीमारी के कारण हमारे बेटे शमशेर का निधन हो गया। मेरे लिए हमारी ट्विन प्रेग्नेंसी दुख और खुशियां दोनों लेकर आई। यह मेरे और पीटर के लिए बहुत मुश्किल था।’ इन तस्वीरों को देखकर लाखों दफा रोने के बाद हम अपने दूसरे बच्चे के दुनिया में आने को लेकर मुस्कुराए। जन्म के तुरंत बात उसे NICU में इनक्यूबेटर में ले जाया गया। वहां एक अजीब सा माहौल था। हम यह नहीं समझ पर रहे थे कि आगे अच्छा होगा या बुरा, लेकिन हमारे पास उम्मीद के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था।’
दूसरे बेटे के इलाज के लिए दुबई गए थे सेलिना-पीटर
‘मैं और पीटर कुछ महीनों के लिए दुबई के एक हॉस्पिटल में चले गए, क्योंकि शमशेर को खोने के बाद हम आर्थर को लेकर और भी ज्यादा परेशान हो गए थे। नवजात बच्चों को खोने वाले माता-पिता को मैसेज देते हुए सेलिना ने कहा- ‘प्लीज आप यह जान लें कि आप जो महसूस कर रहे हैं, उसमें आप अकेले नहीं हैं। अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने उन पेरेंट्स को मोटिवेट करने की कोशिश की, जिन्होंने अपने प्रीमैच्योर बेबी को खो दिया।’
2011 में सेलिना और पीटर ने शादी की
साल 2011 में सेलिना जेटली ने ऑस्ट्रियाई होटल बिजनेसमैन पीटर हाग के साथ शादी की। इसके बाद मार्च 2012 में वह जुड़वा बच्चों की मां बनीं। इसके बाद 2017 में उन्होंने दोबारा 2 बच्चों को जन्म दिया, जिसमें शमशेर की दिल की बीमारी के चलते मौत हो गई।