सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है लेकिन इसकी कमाई थमने का नाम नहीं ले रही। फिल्म ने अपने तीसरे सोमवार को भी 4.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 460.65 करोड़ रुपए हो चुका है।
तीसरे हफ्ते में भी 3 करोड़ फुटफाॅल
सोमवार को इस फिल्म का फुटफाॅल 3 करोड़ से भी ज्यादा रहा। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म रक्षाबंधन पर भी अच्छी कमाई कर सकती है। गदर-2 ने अपने तीसरे वीकेंड पर 36.95 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है
सोमवार को इस फिल्म का फुटफाॅल 3 करोड़ से भी ज्यादा रहा। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म रक्षाबंधन पर भी अच्छी कमाई कर सकती है। गदर-2 ने अपने तीसरे वीकेंड पर 36.95 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है
बाहुबली-2 के रिकॉर्ड से 50 करोड़ रुपए दूर है गदर-2
अब हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म के आगे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सिर्फ दो ही हिंदी फिल्में हैं। 543 करोड़ की कमाई के साथ पठान टॉप पर है। वहीं 510 करोड़ कमाने वाली बाहुबली-2 दूसरे नंबर पर है।
अब हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म के आगे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सिर्फ दो ही हिंदी फिल्में हैं। 543 करोड़ की कमाई के साथ पठान टॉप पर है। वहीं 510 करोड़ कमाने वाली बाहुबली-2 दूसरे नंबर पर है।
ड्रीम गर्ल-2 का टोटल कलेक्शन 46.13 करोड़ रुपए
दूसरी तरफ अपने फर्स्ट वीकेंड पर अच्छा परफॉर्म करने वाली ड्रीम गर्ल-2 ने सोमवार को 5.42 करोड़ रुपए की कमाई की। वर्किंग डे पर देखा जाए तो यह कमाई अच्छी है। अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 46.13 करोड़ रुपए हो चुका है।
दूसरी तरफ अपने फर्स्ट वीकेंड पर अच्छा परफॉर्म करने वाली ड्रीम गर्ल-2 ने सोमवार को 5.42 करोड़ रुपए की कमाई की। वर्किंग डे पर देखा जाए तो यह कमाई अच्छी है। अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 46.13 करोड़ रुपए हो चुका है।
150 करोड़ की तरफ बढ़ रही है OMG-2
इन सबके बीच अक्षय कुमार स्टारर OMG-2 ने अपने तीसरे वीकेंड में 9.50 करोड़ रुपए की कमाई की। सोमवार को इसने 1.15 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही इसका टोटल कलेक्शन 137 करोड़ पहुंच चुका है।
अब यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी एडल्ट फिल्म बन गई है। सेक्स एजुकेशन जैसे सब्जेक्ट पर बेस्ड इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से ‘A’ सर्टिफिकेट मिला था।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ‘A’ फिल्में
- कबीर सिंह – 278 करोड़ रुपए
- द कश्मीर फाइल्स – 252 करोड़ रुपए
- द केरला स्टोरी – 238 करोड़ रुपए
- OMG-2 – 137* करोड़ रुपए