आज 16 राज्यों में बारिश की संभावना:यूपी में 24 घंटे में 398% ज्यादा पानी बरसा, MP में 15 सितंबर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा

देश में लौटते मानसून के चलते कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है। यूपी, एमपी, ओडिशा और राजस्थान सहित 16 राज्यों में आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

सबसे ज्यादा बारिश उत्तर प्रदेश में हो रही है। यूपी के आज 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अगले पांच दिन ऐसे ही मौसम रहेगा।

सोमवार को यूपी में पिछले 24 घंटे में सामान्य से 398% ज्यादा पानी बरसा। आज बाराबंकी और लखीमपुर खीरी में स्कूल बंद रहेंगे।

उधर मध्यप्रदेश में अगले 2 से 3 दिन हल्की बूंदाबांदी होगी। 15 सितंबर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो 21 सितंबर तक रहेगा।

यहां तेज बारिश होगी: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, नगालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम।

यहां हल्की बारिश होगी : पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, बिहार।