संसद भवन के बाहर उपराष्ट्रपति मिमिक्री पर हरियाणा BJP ने राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा को घेरा है। हरियाणा भाजपा ने सोशल मीडिया (X) पर एक वीडियो शेयर की। जिसमें लिखा है कि ‘जहां किसान व जाट परिवार से आने वाले उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाया जा रहा था, वहीं खड़े होकर दीपेंद्र हुड्डा ठहाके लगा रहे थे।’
इस ट्वीट के माध्यम से भाजपा ने खुद को किसान व जाट नेता बताने वाले हुड्डा पिता-पुत्र को घेरने का प्रयास किया है। क्योंकि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा को किसान व जाट नेता के रूप में देखा जा रहा है। जिसके कारण भाजपा ने उन्हें टारगेट किया है। ताकि हरियाणा में हुड्डा पिता-पुत्र को कमजोर किया जा सके।
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भी सोशल मीडिया X पर विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत के दूसरे उच्चतम पद पर आसीन, किसान के बेटे, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाकर परिवारवादी विपक्ष ने पूरे ‘किसान समाज’ का मजाक उड़ाया है। एक किसान पुत्र होने के नाते इस शर्मनाक वीडियो से मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा। समय आने पर किसान इन्हें जवाब जरूर देगा।
कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने
संसद से सांसदों को सस्पेंड किया गया था। इसके विरोध में सांसदों ने प्रदर्शन किया। इस बीच संसद से सस्पेंड होने के बाद टीएमसी के सांसद ने उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की थी। जिसका वीडियो राहुल गांधी ने बनाया। इसको लेकर भाजपा लगातार राहुल व कांग्रेस के साथ टीएमसी को निशाने पर ले रही है।
वहीं कांग्रेस भी सांसद सस्पेंड करने को लेकर भाजपा को घेरने का प्रयास कर रही है। इस मामले में भाजपा व कांग्रेस आमने-सामने हैं।
भाजपा टीम कर रही वीडियो वायरल
अब इसकी वीडियो हरियाणा भाजपा की टीम ने वायरल की है। इस वीडियो में दीपेंद्र हुड्डा पर सीधा निशाना साधा गया है। जिसमें उपराष्ट्रपति को किसान व जाट परिवार का बताते हुए राजनीतिक समीकरण भी साधने का प्रयास किया गया है।
इधर, संसद से एक साथ इतनी संख्या में सांसद सस्पेंड करने को कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी व कुमारी सैलजा ने निराशाजनक बताया। जबकि भाजपा ने राहुल गांधी, ममता बनर्जी व मिमिक्री करने वाले सांसद का पुतला भी दहन किया।