हिमाचल के बागी विधायकों पर बरसे CM:सुक्खू का गृहजिले के 2 MLA पर निशाना, बोले- साजिश रचने वाले अब पंचकूला से आगे नहीं आ पा रहे

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बुधवार को हमीरपुर जिले के दो बागी विधायक राजेंद्र राणा और इंद्र दत्त लखनपाल पर खूब बरसे। हमीरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ​​​​​​ने कहा कि 27 फरवरी की रात दोनों विधायक हमारे साथ खाना खा रहे थे और सुबह पार्टी के खिलाफ मत दे दिया।

CM ने कहा कि जो लोकतंत्र को कमजोर करते हैं, अपने आपको बेच देते हैं, जनता ऐसे भ्रष्ट नेताओं को उखाड़ कर फेंक दे और लोकसभा चुनाव में ऐसे लोगों को उन्होंने जनता से करारा जवाब देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुनी सरकार को इन्होंने BJP के साथ मिलकर गिराने की पूरी कोशिश की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि धन बल से कुछ लोगों को तो खरीदा जा सकता है, लेकिन हमारी नैतिकता को कोई नहीं खरीद सकता। उन्होंने दावा कि उनकी सरकार को पांच साल कोई नहीं हिला सकता।

पंचकूला में जेल की तरह बंद पड़े बागी : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि बागी विधायक पिछले 7 दिन से जेल की तरह बंद पड़े हैं। पंचकूला से आगे नहीं आ पा रहे। अगर हमसे अनुरोध करेंगे तो हम लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति में पद की लालसा नहीं रखनी चाहिए। जो व्यक्ति इंसानियत, ईमानदारी और नैतिकता को जिंदा रखता है, वही इतिहास बनाते हैं।

राणा-लखनपाल अटका रहे रोड़ा : CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोई जिस पार्टी की विचारधारा से चुनाव जीतकर आता है तो उसे इस तरह धोखा नहीं देना चाहिए। खासकर तब जब मुख्यमंत्री भी आपके ही जिले से हो। कांग्रेस के बागी विधायक राणा और लखनपाल हमीरपुर के विकास में भी रोड़ा अटका रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमारे विधायक चुरा लिए। भाजपा चाहती थी कि बजट पास न हो, क्योंकि वो बजट आत्मनिर्भर हिमाचल का था।

CM ने किया 55 करोड़ से प्रस्तावित बस स्टैंड का शिलान्यास
हमीरपुर में मुख्यमंत्री सुक्खू बस स्टैंड के उद्घाटन को पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 55 करोड़ की लागत से बनने प्रस्तावित बस स्टैंड का निर्माण डेढ़ साल के भीतर पूरा किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि 14 महीने में 20 हजार को रोजगार दिया जा चुका है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में लटके रिजल्ट निकालने का काम शुरू हो गया है। राज्य चयन आयोग ने भर्ती प्रोसेस शुरू कर दिया है।

OPS के बदले केंद्र ने बजट में लगाया कट : CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) देने की वजह से 1780 करोड़ रुपए दिए। इसकी परवाह किए बगैर 1.36 लाख कर्मचारियों को OPS दी गई।

बागियों से बातचीत का अब फायदा नहीं : नेगी

इस बीच जगत सिंह नेगी ने शिमला में प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि बागी विधायकों से बातचीत अब संभव नहीं हैं क्योंकि स्पीकर ने इन्हें अयोग्य घोषित कर दिया है।