यूपी ने दिल्ली को एक रन से हराया:लगातार चार जीत के बाद हारी कैपिटल्स; दीप्ति WPL में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय

यूपी वॉरियर्स ने विमेंस प्रीमियर लीग के सीजन-2 में जीत के रथ में सवार दिल्ली कैपिटल्स पर एक रन की रोमांचक जीत हासिल की है। यूपी की यह लगातार दो हार के बाद पहली जीत है, जबकि दिल्ली की लगातार चार जीत के बाद पहली हार है। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स अब भी 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है।

अरुण जेटली मैदान पर शुक्रवार को यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। दीप्ति शर्मा को दोहरे प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने हैट्रिक हासिल ली और 59 रन की पारी भी खेली। वे इस लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनी हैं।

  • दीप्ति शर्मा के नाम सीजन की पहली हैट्रिक दीप्ति शर्मा विमेंस प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनी हैं। वे ऐसा करने वाली लीग की दूसरी गेंदबाज हैं। इजाबेल वॉन्ग के नाम लीग की पहली हैट्रिक दर्ज है। वॉन्ग पिछले सीजन में मुंबई की ओर से यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ हैट्रिक ली थी। दीप्ति ने इस सीजन की पहली हैट्रिक ली।
  • जेमिमा के 5 हजार टी-20 रन पूरे भारतीय बैटर जेमिमा रोड्रिग्ज के टी-20 क्रिकेट में 5 हजार रन पूरे हो गए हैं। जेमिमा ने यूपी के खिलाफ 15 बॉल पर 17 रन की पारी खेली। उन्होंने छक्का जमाकर 5 हजार रन पूरे किए।

दिल्ली ने आखिरी 7 विकेट 25 रन बनाने में गंवाए
139 रन का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली को 22 रन पर पहला झटका लगा। यहां शेफाली वर्मा 15 रन बनाकर आउट हुई। ऐसे में कप्तान मेग लेनिंग ने 60 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। हालांकि वे जीत नहीं दिला सकीं। लेनिंग 46 बॉल की पारी में 12 चौके जमाए।

लेनिंग के बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सकी। टीम ने आखिरी 7 विकेट 25 रन बनाने में गंवा दिए। यूपी की ओर से दीप्ति शर्मा ने चार विकेट चटकाए, जबकि ग्रेस हेरिस ने दो सफलताएं मिलीं।

खराब रही यूपी की शुरुआत, 10 रन पर पहला विकेट
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 10 रन के स्कोर पर किरण नवगिरे (5 रन) के रूप में पहला विकेट गंवाया। यहां से कप्तान एलिसा हीली ने दीप्ति शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 बॉल पर 46 रन की साझेदारी करके स्कोर आगे बढ़ाया। हीली ने 29 और शर्मा ने 59 रन की पारी खेली।

इस पार्टनरशिप को एलीस कैपसी ने हीली को आउट करके तोड़ा। हीली के आउट होने के बाद यूपी के विकेट गिरने लगे। दिल्ली से तितास साधु और राधा यादव ने 2-2 विकेट लिए। शिखा पांडे, अरुंधती रेड्‌डी, जेस जोनासेन और एलीस कैपसी को एक-एक विकेट मिला।

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लेनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिजैन कैप, मिन्नु मनी, पूनम यादव, राधा यादव, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड, अपर्णा मंडल और अश्वनी कुमारी

यूपी वारियर्ज : एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सर्वनी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, चमारी अटापट्टू, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टन, ताहलिया मैक्ग्रा, डेनियल (डैनी) व्याट, वृंदा दिनेश, साइमा ठाकुर, पूनम खेमनार और गौहर सुल्ताना