बटलर ने आखिरी बॉल पर राजस्थान को जिताया:शतकवीर नरेन को गंभीर ने गले लगाया, आवेश ने एक हाथ से पकड़ा कैच; मोमेंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार रात को राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बनाए। राजस्थान ने 20 ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना दिए।

जोस बटलर ने 60 बॉल पर नॉटआउट 107 रन बनाए और मैच जिताया। KKR की ओर से सुनील नरेन ने 56 बॉल पर 109 रन बनाए। उन्होंने IPL में अपना पहला शतक जमाया। शतक लगाते ही KKR के मेंटर गौतम गंभीर ने उन्हें गले लगा लिया। वहीं RR के आवेश खान ने एक हाथ से कैच पकड़ा।

1. बटलर ने लगाया विनिंग शॉट
आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। बटलर 98 रन पर बैटिंग कर रहे थे, उन्होंने वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ पहली ही बॉल पर छक्का लगाया और अपना शतक पूरा कर लिया।

5 बॉल पर 3 रन चाहिए थे, बटलर ने पांचवीं बॉल पर 2 रन लिए। ​​मैच की आखिरी बॉल पर राजस्थान को एक रन की जरूरत थी। जोस बटलर ने क्रीज पर रहते विनिंग शॉट लगाया और टीम को मैच जिता दिया। उनके साथ आवेश खान नॉन स्ट्राइकर एंड पर नॉटआउट रहे।​

2. रियान पराग ने सॉल्ट को दिया जीवनदान
मैच के पहले ही ओवर में रियान पराग ने फिल सॉल्ट को जीवनदान दे दिया। मैच के पहले ओवर के दौरान टेंट बोल्ट ने सॉल्ट से दूर स्विंग कराते हुए शानदार गेंद फेंकी। गेंद सॉल्ट के बल्ले के किनारे से लगकर सीधे पॉइंट पर रियान पराग के हाथों में गई। जहां कैच का मैका बना। पराग कैच लेने के लिए रेडी नहीं थे और उनके हाथों से कैच छूट गया।

3. आवेश खान ने लिया वन-हैंड कैच, सैमसन के ग्लव के साथ सेलिब्रेट किया
आवेश खान ने बॉलिंग करने के साथ ही एक हाथ से कैच कर फिल सॉल्ट को पवेलियन भेजा। मैच के चौथे ओवर में आवेश गेंदबाजी करने आए। जैसे ही उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ बॉल फेंकी, सॉल्ट ने उसे सामने की ओर मारने की कोशिश की। हालांकि, गेंद बैट के ऊपरी हिस्से से टकराकर आवेश की ओर ही चली गई। इस दौरान फॉलो थ्रू में आवेश ने अपना बायां हाथ बढ़ाया और हवा में ही एक हाथ से कैच पकड़ लिया।

यह कैच स्पेशल था, क्योंकि कुछ ही दिन पहले, आवेश और उनकी टीम के कप्तान संजू सैमसन के बीच कंफ्यूजन के कारण कैच छूट गया था। सैमसन ने मैच के बाद बोला था कि शायद ग्लव पहनने वाले के पास कैच लेने का बेहतर मौका है। ऐसा लगता है कि खान ने इस बात को दिल से लगा लिया, क्योंकि कैच के बाद उन्होंने सैमसन की ओर इशारा किया। इसके चलते सैमसन ने अपने दस्ताने आवेश को सेलिब्रेट करने के लिए दे दिए।

4. नरेन ने बाउंड्री के साथ शतक पूरा किया, गंभीर ने गले लगाया
सुनील नरेन ने डीप मिड विकेट की ओर चौका लगाकर अपना पहला IPL शतक पूरा किया। नरेन ने इसे 49 गेंदों में पूरा किया। जैसे ही उन्होंने 100 रन का आंकड़ा पार किया, KKR के मेंटर गौतम गंभीर मैदान की ओर दौड़े और खुशी से उन्हें गले लगा लिया। नरेन ने 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर सेंचुरी पूरी की। जिसके बाद टीम ने स्ट्रैटजिक टाइम आउट लिया। इस कारण गंभीर मैदान पर आए और नरेन को गले लगा लिया।