करनाल लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने अपने कथित भतीजे द्वारा कांग्रेस जॉइन करने के सवाल पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उनका कोई भतीजा नहीं है। इसे लेकर मंगलवार को सिरसा में कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने अटैक किया था कि खट्टर के भतीजों ने कांग्रेस जॉइन की है।
बुधवार शाम को करनाल में जब मनोहर लाल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘पहली बात तो यह है कि मेरा कोई भतीजा सिरसा में नहीं है। दूसरा खट्टर कास्ट होने से कोई अपने तौर पर मेरा भतीजा बन रहा है, तो अलग है, लेकिन मेरा कोई भतीजा सिरसा में नहीं है।’
बता दें कि प्रदीप खट्टर और गुरुराज खट्टर ने 2 दिन पहले सिरसा में कांग्रेस जॉइन की थी। सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के नेतृत्व में दोनों को खट्टर का भतीजा बनाकर शामिल कराया गया।
जो मुझसे मिले, उनकी वहां कोई साख नहीं
पूर्व CM ने कहा है कि हां, इतना जरूर है कि जब मैं 2014 में CM बना था तो उस वक्त मेरे पास सिरसा का एक परिवार आया था। उन्होंने बताया था कि वे भी खट्टर हैं, लेकिन उस परिवार की वहां पर कोई साख नहीं है और एक-दो बार उन पर केस भी दर्ज हुए थे।
इसे लेकर भी वे मुझसे मिले थे, लेकिन मेरी तरफ से कह दिया गया था कि अगर आपने कोई गलती की है तो उसका भुगतना करना पड़ेगा। इसके बाद उनमें कुछ नाराजगी भी हो गई थी। अब कोई गलत काम करेगा और वह खट्टर गोत्र की आड़ लेगा, तो यह गलत है। मैं इसकी निंदा करता हूं।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा था- खट्टर अब तंवर को भांजा बता रहे
कांग्रेस जॉइन करने के बाद गुरुराज खट्टर ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर हमला बोलते हुए कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री ने 10 साल परिवार को नहीं संभाला। अब जब हम कांग्रेस में आ गए हैं तो हम पर दवाब बनाने की राजनीति की जा रही है।
मैं जल्द ही प्रेस कान्फ्रेंस करूंगा और एक-एक तथ्य सबके सामने रखूंगा कि मैं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का क्या लगता हूं। मैं अभी इस बारे में और ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा क्योंकि मैं पूरी मीडिया के सामने तथ्यों के साथ बात करूंगा। मनोहर लाल को अपना परिवार नजर नहीं आता। अब वह तंवर को अपना भांजा बता रहे हैं। जब तंवर भाजपा छोड़कर कहीं चला जाएगा तो वह भांजा नहीं रहेगा।
रोहिता रेवड़ी व मनोज वधवा पर भी बोले
BJP नेता एवं पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी और मनोज वधवा के कांग्रेस जॉइन करने के सवाल पर मनोहर लाल ने जवाब दिया कि बहुत से ऐसे लोग होते है कि जब किसी का स्वार्थ पूरा नहीं होता तो वे आरोप लगाने लगते हैं। हम इतने सालों से साथ रहे, तब उन्हें ध्यान नहीं आया। जब उन्हें पार्टी छोड़नी होती है और स्वार्थ पूरे नहीं होते तो वे आरोप लगाने शुरू कर देते हैं। अगर किसी बात में सच्चाई होगी तो उस पर विचार किया जाएगा।
BJP के लोगों ने मनोज वधवा पर आरोप लगाए थे कि मनोज ने BJP से काफी बेनिफिट लिया। इसका जवाब देते हुए पूर्व CM ने कहा है कि जब हमारे किसी कार्यकर्ता को कोई कठिनाई आती है तो एक सीमा में रहते हुए हम उनकी सहायता करते हैं। अब बैंक के डिफॉल्टर हैं, कहीं पर माइनिंग में गड़बड़ है, अब सीमा से आगे तो हम भी कुछ नहीं कर सकते। सीमा के अंदर सहयोग करना हमारा काम होता है।
भाजपा द्वारा संविधान बदलने के आरोपों किया खारिज
BJP द्वारा संविधान बदलने के आरोपों को खारिज करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर दोबारा जन्म लेकर आ जाए तो भी इस संविधान को खत्म नहीं कर सकते। यह देश संविधान से चलता है। संविधान आज का बनाया हुआ नहीं है। संविधान की जो मूल मर्यादाएं हैं, वे सब वहीं हैं। हां, संविधान में 100 के लगभग संशोधन कांग्रेस ने भी किए हैं और 20-25 संशोधन BJP सरकार ने भी किए हैं।