खट्‌टर की धमकी से चुनाव कर्मचारियों में नाराजगी:ECI में शिकायत, PBSS अध्यक्ष बोले- किसी बूथ पर गड़बड़ी नहीं; काउंटिंग से पहले धमकाने पर सवालिया-निशाना

हरियाणा लोकसभा चुनाव में वोटिंग के बाद कर्मचारियों और अधिकारियों को पूर्व CM मनोहर लाल खट्‌टर और भाजपा नेताओं के द्वारा धमकी दिए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। धमकी मामले में कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है। पेंशन बहाली संघर्ष समिति (PBSS) प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। उन्होंने कहा है कि वह इसकी शिकायत भारतीय चुनाव आयोग (ECI) से करेंगे।

मनोहर लाल खट्‌टर इस समय सिर्फ लोकसभा प्रत्याशी हैं, इसके बावजूद वह लगातार प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी को धमकी दे रहे हैं।

एक भी बूथ से नहीं मिली शिकायत

PBSS प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल ने कहा है कि पूरे राज्य में एक भी बूथ पर कोई शिकायत नहीं आई है। कर्मचारियों, अधिकारियों ने हमेशा ईमानदारी से चुनाव कार्य का निर्वहन किया है। पूर्व सीएम अपनी नाकामियों का ठीकरा कर्मचारियों, अधिकारियों पर फोड़ रहे हैं।

धारीवाल ने कहा कि आप याद करें कि पिछले 9 साल से जायज हक की मांग करने पर कर्मचारियों पर लाठियां भांजी गई, आंसू गैस छोड़ी गई। कर्मचारियों ने अपने मुद्दों के लिए मतदान किया तो इसकी बेचैनी आपके ब्यान और चेहरे पर साफ नजर आ रही है।

काउंटिंग से पहले धमकाने पर उठ रहे सवाल

कर्मचारी नेताओं ने 4 जून को होने जा रही लोकसभा चुनाव की काउंटिंग को लेकर भी सवाल उठाए हैं। कहा है कि काउंटिंग से पहले कर्मचारियों को धमका कर भाजपा उन पर दवाब बनाने की कोशिश कर रही है। चुनाव में कर्मचारियों ने भाजपा के किसी प्रकार के दवाब से इंकार किया, इसलिए उन्हें लगातार मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा धमकियां दी जा रही हैं। कर्मचारी इसका विरोध करेंगे। वह जैसे कार्य कर रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे।

CM सैनी बोले- ऐसे अफसरों की लिस्ट तलब की

हरियाणा लोकसभा चुनाव के बाद रिव्यू मीटिंग में चर्चा के बाद CM नायब सैनी ने कहा है कि अफसरों की मनमानी हम सरकार में नहीं चलने देंगे। जिन अफसरों ने चुनाव में अपनी मनमानी करी है, उनकी लिस्ट तलब कर ली गई है। इस पर 4 जून के बाद फैसला होगा।

अफसर की निष्पक्ष छवि होनी चाहिए, न कि किसी एक व्यक्ति को लेकर काम करना चाहिए। तीन महीने तक सरकार अपना पूरा काम करेगी। इस दौरान आमजन की जो भी दिक्कत परेशानी होगी, उसे सरकार प्राथमिकता के आधार पर दूर करेगी।

पूर्व सीएम लगातार दे रहे धमकियां

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर भी कुछ अफसरों की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि आज तुम्हारा टाइम है, 4 जून के बाद हमारा टाइम आएगा। उन्होंने यह इसलिए कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा। इसके बाद सूबे में आचार संहिता हट जाएगी और सरकार सक्रिय हो जाएगी।

दो दिन पहले गुरुग्राम में हरियाणा में बोगस वोटिंग को लेकर भी पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने बड़ा बयान दे चुके हैं। पूर्व सीएम ने कहा है कि रोहतक, सिरसा और अन्य जिलों से बोगस वोटिंग के मामले आ रहे हैं। यह काफी गंभीर विषय है, इसलिए हम इसकी जांच करवाएंगे। ऑफिसर्स को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि बोगस वोटिंग में शामिल कर्मचारियों को भी सेवा से बाहर किया जाएगा।