पलवल पुलिस ने नकली आभूषण केस में 2 को पकड़ा:बैंक में गहने गिरवी रख लिया था लोन; ऑडिट में जेवर नकली मिले

हरियाणा के पलवल में पुलिस ने नकली सोने के आभूषण तैयार कर उन्हें बैंक में रखकर बैंक से लोन लेने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि पता लगाया जा सके की आरोपी अब तक कहां-कहां लोगों के साथ ठगी कर चुके है।

सीआईए प्रभारी उमर मोहम्मद के अनुसार, फाटनगर (खादर) गांव निवासी सागर ने दी शिकायत में कहा था कि वह बस स्टेंड पलवल पर धन वर्षा गोल्ड लोन बैंक में सहायक मैनेजर के पद पर कार्यरत है। फरवरी 2023 को गुलावद गांव निवासी कौशल किशोर ने उनके बैंक में जेवरात के बदले लोन लिया था। कौशल किशोर ने बैंक में एक अंगूठी व दो जोड़ी झुमकी बैंक में दिए थे और उनके बदले 60 हजार रुपए लिए थे।

शिकायत में कहा कि जब उनके बैंक का ऑडिट हुआ तो पता चला कि कौशल किशोर द्वारा दिए गए जेवरात नकली थे। कागजातों के आधार पर तलाश करते रहे, लेकिन पता नहीं चल पाया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ कैंप थाना में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया। मामले में 24 अगस्त 2023 को आरोपी गुलावद गांव निवासी कौशल किशोर व कांवरका गांव निवासी धर्मेंद्र उर्फ रोहित उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया।

रिमांड के दौरान आरोपी कौशल से 13 हजार रुपए व धर्मेंद्र से नकली सोने की तीन अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी एवं एक टॉप्स बरामद कर जेल भेज दिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे इन नकली आभूषणों को दिल्ली निवासी चंदन व विक्रम से तैयार कराते हैं। उसी दिन से पुलिस की टीम इन दोनों की तलाश में जुट गई।