औरैया में मां ने दो बच्चों की डुबोकर हत्या की:4 बच्चों को लेकर निकली थी, एक नदी के किनारे रोते हुए मिला; एक लापता

औरैया में मां ने अपने दो बच्चों की पानी में डूबोकर हत्या कर दी। बच्चों की उम्र 5 और 6 साल है। महिला 4 बच्चों को लेकर घर से निकली थी। एक बच्चा रोता हुआ मिला। जबकि एक बच्चा लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। खोजबीन के बाद पुलिस ने महिला को पकड़ लिया है।

घटना की सूचना पर एसपी चारु निगम मौके पहुंचीं। एक बच्चे से पूछताछ की। बाकी दोनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। वारदात फफूंद कोतवाली क्षेत्र के केशमपुर घाट की है।

एसपी चारु निगम ने बताया- सूचना मिली कि सेंगर नदी के केशमपुर घाट पर दो बच्चों की डेडबॉडी मिली हैं। जबकि एक बच्चा पास में बैठा रो रहा है। मौके पर फफूंद और औरैया सीओ समेत कई थानों का फोर्स पहुंचा।

बच्चे से पूछताछ में पता चला कि महिला का नाम प्रियंका है। उसके पति अवनीश की डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद महिला अपने चचेरे देवर के साथ रह रही थी। दोनों में पिछले कुछ समय से झगड़ा चल रहा था।

बेटा बोला- मां ने मुझे भी डुबोया था पर मैं बच गया

बच्चे ने बताया- मां आज हम 4 भाइयों को लेकर यहां आई और कुछ खिलाकर दो को पानी में डुबो दिया। मुझे भी डुबोया था लेकिन मैं बचकर पानी से निकला आया।

एसपी के मुताबिक, दोनों मृत बच्चों के मुंह से झाग आ रहा था। जबकि काफी तलाश के बाद महिला को भी थोड़ी दूरी पर पकड़ लिया गया है। अभी उसका एक बच्चा जो करीब डेढ़ साल का है वो लापता है। आशंका है कि महिला ने उसे भी मार डाला है। गोताखोर की टीम को लगाकर पानी में उसकी तलाश कराई जा रही है।

महिला से पूछताछ करने का प्रयास किया गया लेकिन वो अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। मौके पर बच्चों के नाना समेत परिवार के कई लोग आ गए हैं।

महिला ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया है, इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है। परिवार के लोगों से भी पूछताछ जा रही है। दोनों बच्चों की डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।