बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने वाइफ कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर उड़ रही अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है। विक्की अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैड न्यूज’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली गए थे जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने उनसे कटरीना की प्रेग्नेंसी के बारे में सवाल किए।
विक्की ने इन सवालों के जवाब में कहा, ‘अभी आप बैड न्यूज एन्जॉय कीजिए, जब गुड न्यूज आएगी तो हम आपके साथ जरुर शेयर करेंगे। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब कटरीना की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई हों। इससे पहले भी कटरीना का लंदन से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनके पति विक्की उनका हाथ पकड़कर वॉक करते नजर आ रहे थे।
इस वीडियो में कटरीना लूज आउटफिट्स पहने धीमे-धीमे वॉक करती दिख रही थीं। ऐसे में यूजर्स के बीच यह चर्चा शुरू हो गई थीं कि एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं। हालांकि, इन सबके बीच एक्ट्रेस की टीम ने प्रेग्नेंसी की खबरों का खंडन किया था।
5 महीने से ब्रेक पर हैं कटरीना
वर्कफ्रंट पर कटरीना की आखिरी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ थी। बीते 5 महीने से एक्ट्रेस ब्रेक पर हैं। वहीं विक्की इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘बैड न्यूज’ की रिलीज और फिल्म ‘छावा’ की शूटिंग में जुटे हुए हैं। विक्की की अगली फिल्म बैड न्यूज 19 जुलाई को रिलीज होगी।
कटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज रिसॉर्ट में ट्रेडिशनल हिंदू सेरेमनी से शादी की थी।