ट्रक में घुसी अर्टिगा; परिवार के 4 लोगों की मौत:कानपुर-इटावा नेशनल हाईवे पर हादसा; दरवाजा तोड़कर निकाले शव; 3 घायल

इटावा-कानपुर नेशनल हाईवे पर अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है। 3 घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा बुधवार सुबह 6.30 बजे थाना इकदिल के पिलखर गांव के पास हुआ। मरने वालों में 3 पुरुष और एक महिला शामिल हैं। दो बच्चे और एक महिला घायल है।

अर्टिगा सवार दिल्ली से हमीरपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से अर्टिगा ट्रक में जा टकराई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।

थोड़ी देर में आस-पास के लोग जुट गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला। हादसा इतना भयानक था कि अर्टिगा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। दो आदमी और एक महिला का शव सीट के नीचे मिला है।

हादसे में पति- पत्नी की मौत
मृतकों की पहचान हमीरपुर के बीना गांव के रहने वाले राम अवतार (60), शिव नारायण (52), उनकी पत्नी सोभारानी (48) और उनके साले मेरठ निवासी आशू गुप्ता (35) के रूप में हुई है। महोबा निवासी पूनम (35), उनकी बेटी राशि (4) और बेटा जितेंद्र (8) घायल हैं।

मेरी बहन राखी की हालत गंभीर
घायल बच्चे जितेंद्र ने बताया- हम लोग मामा के यहां जा रहे थे। मेरी बहन राखी और मां पूनम घायल है। पापा कार में नहीं थे। राखी की हालत गंभीर है। पापा आ रहे हैं। ड्राइवर को नींद आ गई और हादसा हो गया।

जिला अस्पताल के डॉक्टर श्याम मोहन ने बताया- एक बच्ची और महिला गंभीर घायल हैं। जिनको रेफर कर दिया गया है। वहीं एक बच्चा जितेंद्र भी घायल है। जिसका यहीं पर इलाज किया गया है। यहां पर चार डेडबॉडी लाई गई थी।

सीएम योगी ने दुख जताया
सीएम योगी ने घटना पर शोक जताया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। साथ ही उन्होंने अफसरों को इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं।