Punjab 10th, 12th Board Exam 2021: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। पंजाब राज्य में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड द्वारा दोनो ही कक्षाओं की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इसी के साथ पंजाब बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए संशोधित कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। पंजाब बोर्ड से सम्बद्ध राज्य में स्थित विभिन्न स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के छात्र-छात्राएं इस बार की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड डेटशीट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, pseb.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, नीचे दिये डायरेक्ट लिंक से भी पीएसईबी डेटशीट 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड संशोधित परीक्षा कार्यक्रम
पंजाब बार्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स नई डेटशीट डाउनलोड करने के लिए पीएसईबी की वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद होम पेज पर ही लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में दिये गये रिवाइज्ड डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पंजाब बोर्ड संशोधित परीक्षा कार्यक्रम पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगा। डेटशीट का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें।
बता दें कि पंजाब में की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 6.4 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा फॉर्म भरे हैं। परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या और राज्य में महामारी के मामलों के चलते परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। राज्य 15 मार्च को 1492 नये मामले सामने आए और राज्य में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 11,550 हो चुकी है। वहीं, पंजाब में कुल मामलों की संख्या 1,97,755 हो चुकी है और 15 मार्च को महामारी से 20 लोगों की मौत के आकड़े सामने आए।