पिता और दो बेटियों समेत 5 को कैंटर ने रौंदा:हापुड़ में पहिए के नीचे दबे, भतीजी बोली- चाचा शराब के नशे में धुत थे

यूपी के हापुड़ में बेकाबू कैंटर ने एक बाइक सवार पर 5 लोगों को कुचल दिया। सभी की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में पिता, दो बेटियां और एक भतीजा शामिल हैं। सभी बुधवार रात स्विमिंग पूल से नहाकर घर लौट रहे थे।

हाफिजपुर में रॉन्ग साइड से आ रहे कैंटर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सभी लोग 10 फीट उछलकर सड़क पर गिर गए। तेज रफ्तार कैंटर सभी को रौंदते हुए मौके से भाग गया।

मृतक की भतीजी ने पुलिस को बताया- दो बाइक और एक स्कूटी से कुल 9 लोग स्विमिंग पुल में नहाने गए थे। वहीं पर चाचा और उनके साले ने बहुत ज्यादा शराब पी ली। दोनों ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। लौटते समय चाचा की बाइक को कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसा जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर मेरठ हाईवे की सर्विस लेन पर हाफिजपुर थाना के पड़ाव गांव के पास हुआ।

पढ़िए पूरा मामला.. सिटी कोतवाली क्षेत्र के मजीदपुरा निवासी दानिश (35), उनकी पत्नी रेशमा, बड़ी बेटी मायरा (10), छोटी बेटी समायरा (7), भतीजा समर (8), साला शहजादे, उसकी पत्नी अरिता, पड़ोसी वकील की बड़ी बेटी इंशिया, छोटी बेटी अरीबा और बेटा माहिम (9) घर से 20 किलोमीटर दूर मिठ्ठेपुर गांव के एक निजी स्कूल के स्विमिंग पूल में नहाने गए थे।

सभी बुधवार शाम 4:30 बजे दो बाइक और एक स्कूटी से रवाना हुए थे। स्विमिंग पुल में नहाने के दौरान दानिश और उसके साले शहजादे ने जमकर शराब पी ली। रात में सभी लौट रहे थे। दानिश की बाइक पर उसकी दोनों बेटियां, भतीजा और पड़ोसी वकील का बेटा बैठे हुए थे। दूसरी बाइक पर शहजादे और उसकी दानिश की पत्नी रेशमा बैठे थे। स्कूटी को शहजादे की पत्नी अरिता चला रही थी, जिसके पीछे इंशिया और अरीबा बैठी थीं।

रात 10:30 बजे मेरठ हाइवे की सर्विस लेन पर हाफिजपुर थाना के पड़ाव गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर ने दानिश की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी 10 फिट तक हवा में उछले और फिर कैंटर के पहिए के नीचे आ गए। कैंटर चालक उन्हें रौंदते हुए भाग निकला।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को स्थानीय देवनंदनी अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया।

घर से 20 किलोमीटर दूर स्विमिंग पुल में नहाने गए थे, जमकर नाचे थे मरने वालों की पहचान सिटी कोतवाली क्षेत्र के मजीदपुरा निवासी दानिश (35), उनकी बड़ी बेटी मायरा (10), छोटी बेटी समायरा (7), भतीजे समर (8) और पड़ोसी वकील के बेटे माहिम (9) के रूप में हुई है। सभी घर से 20 किमी दूर मिठ्ठेपुर गांव के स्विमिंग पूल में नहाने गए थे।

सभी बुधवार शाम 4:30 बजे एक बाइक से घर से रवाना हुए। रात में साढ़े 9 बजे घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में हादसा हुआ। राहगीरों की सूचना पर 10 मिनट में हाफिजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को स्थानीय प्राइवेट अस्पताल देवनंदनी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया। दानिश राजमिस्त्री का काम करते थे।

दानिश चाचा और उनके साले ने बहुत शराब पी रखी थी माहिम की बहन इंशिया ने बताया- स्विमिंग पुल में नहाने के दौरान दानिश चाचा और शहजादे अंकल ने बहुत शराब पी थी। दो और लोग भी उनके मिलने वाले आए थे। शराब पीने के बाद दानिश चाचा लौटने के लिए बोलने लगे। वे नशे में इतने धुत थे कि ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे।

उनकी हालत देखकर उनकी पत्नी रेशमा चाची ने बाइक पर बैठने से मना कर दिया था और शहजादे की बाइक पर बैठ गई थीं। सभी उनको बाइक चलाने से मना कर रहे थे। पर वे नहीं मानें। लौटते समय कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

एएसपी बोले- कैंटर चालक पर होगी एफआईआर-कार्रवाई घटना की सूचना मिलने पर एडीएम संदीप कुमार, एसपी केजी सिंह और एएसपी विनीत भटनागर मौके पर पहुंचे। SDM ने बताया- घटना के कारणों की जांच की जा रही है। ASP ने बताया- कैंटर चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। परिजनों से तहरीर ली जा रही है। FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय बोले- सड़क पर न स्पीड ब्रेकर, न लाइट प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- जिस सड़क पर हादसा हुआ, वहां स्पीड ब्रेकर नहीं बने हुए हैं। रोड लाइट्स भी खराब पड़ी हुई हैं। पूरे इलाके में अंधेरा छाया रहता है। इसके कारण आए दिन हादसे होते हैं।