नारनौल में बदमाशों ने की फायरिंग:सेनेटरी की दुकान में घुसे, गल्ले में पैसे नहीं मिले तो दुकानदार को धमकाया; रोष में बाजार बंद

हरियाणा के नारनौल में नेशनल हाईवे नंबर 11 पर गांव गोद बलाहा के पास तीन अज्ञात युवकों ने एक दुकान के बाहर फायरिंग कर दी। आरोपियों ने छह राउंड गोलियां चलाईं। बताया जा रहा है कि युवक दुकान में लूट के इरादे से आए थे, लेकिन कामयाब न होने के बाद स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर भाग गए।

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच की। अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं इस घटना के बाद शनिवार को गांव गोद बलाहां के ग्रामीणों ने बाजार बंद रखा।

नारनौल-झुंझुनूं नेशनल हाईवे पर आते गांव गोद बलाहां बस स्टैंड पास सेनेटरी की दुकान चलाने वाले रिशभ ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को तीन युवक स्विफ्ट गाड़ी में नारनौल की ओर से आए। आते ही उन्होंने दुकान का गल्ला चेक किया। पैसे नहीं मिलने पर दुकान में तोड़फोड़ की और धमकाते हुए हवा में छह फायर किए और भाग गए।

राजस्थान की तरफ भागे गोली चलाने के बाद तीनों युवक उसी कार में बैठकर वहां से राजस्थान की ओर चले गए। इसके बाद उसने तुरंत डायल 112 पर फोन करके इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर डीएसपी सदर थाना सुरेश कुमार, सदर थाना प्रभारी धर्मवीर, सीआईए नारनौल, एफएसएल टीम व साइबर पुलिस सहित काफी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने वहां पर जांच शुरू कर दी।

ग्रामीणों ने जताया रोष इस घटना के बाद शुक्रवार सुबह ग्रामीण दुकान के बाहर एकत्र हो गए। उन्होंने इस घटना पर राेष जताया। जिसके बाद गांव गोद बलाहां का बाजार आज बंद रहा। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अब बढ़ गई हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। जिसके बाद गहली पुलिस चौकी से मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया तथा आश्वासन दिया कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी।