पश्चिमी यूपी समेत एनसीआर में भूकंप के झटके:सुबह 9.05 मिनट पर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता, लोग घरों से बाहर निकले

पश्चिमी यूपी के मेरठ सहित एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में गुरुवार सुबह 9 बजकर 05 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक धरती हिली और लोगों को भूकंप महसूस हुआ।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भी 10 सेकेंड तक झटके आए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। यहां रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी। इसकी वजह से पश्चिमी यूपी के NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे कुछ समय के लिए लोगों में दहशत फैल गई।

झटका महसूस होते ही घरों से बाहर निकले लोग

झटका महसूस होते ही कई लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों से बाहर निकल आए और खुले स्थानों की ओर दौड़ पड़े। हालांकि अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है, फिर भी लोग भयभीत नजर आए।

मेरठ के स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया कि सुबह अचानक सब कुछ हिलने लगा, और दो मिनट बाद फिर से हल्का झटका लगा। हम डर के मारे बाहर आ गए। हालांकि, अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।