महाराष्ट्र-कार से स्टंट दिखा रहा युवक खाई में गिरा, VIDEO:गंभीर रूप से घायल; सातारा के टेबल पॉइंट में रील बनाने के दौरान हुआ हादसा

महाराष्ट्र के सातारा जिले में सोशल मीडिया रील बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। वाघपुर पठार क्षेत्र के टेबल पॉइंट में रील शूट करते वक्त एक कार 300 फीट गहरी खाई में गिर गई।

हादसे में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पाटण पुलिस मौके पर पहुंची और सभी युवकों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

पूरा मामला विस्तार से समझें…

महाराष्ट्र के घोलेश्वर का रहने वाला साहिल अनिल जाधव (20 साल) अपने 4 दोस्तों के साथ वाघपुर पठार स्थित टेबल पॉइंट में घूमने पहुंचा था। इस दौरान सभी दोस्त कार से स्टंट कर रहे थे। इस दौरान साहिल के चारों दोस्त फोटोशूट के लिए कार से उतर गए। इनमें से एक कार की वीडियो बना रहा था।

इस दौरान साहिल ने कार से स्टंट करने लगा। कार का संतुलन बिगड़ा और सीधे गहरी खाई में जा गिरी। कार बीच में ही अटक गई, जिससे कार पूरी तरह नीचे नहीं गिरी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से खाई में उतरकर साहिल का रेस्क्यू किया गया और गंभीर हालत में कराड के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

टेबल पॉइंट पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं

टेबल पॉइंट, पाटण से करीब 3-4 किलोमीटर दूर गुजरवाड़ी क्षेत्र में स्थित है। यह स्थान अपनी उल्टे झरने के लिए प्रसिद्ध है। यहां रोज़ाना बड़ी संख्या में पर्यटक फोटो खींचने और प्राकृतिक दृश्य का आनंद लेने पहुंचते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यटन स्थल पर न तो कोई सुरक्षा रेलिंग है, न चेतावनी बोर्ड और न ही पुलिस की निगरानी है। पहले भी यहां दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता अब भी जारी है।

स्थानीय बोले-आगे भी ऐसे हादसे हो सकते हैं

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि प्रशासन बार-बार चेतावनी के बावजूद कोई कदम नहीं उठा रहा। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि तुरंत सुरक्षा रेलिंग, चेतावनी संकेतक और पुलिस गश्त शुरू की जाए, भविष्य में इससे भी बड़ा हादसा हो सकता है।