देश की विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां मार्च में सात माह के निचले स्तर पर पहुंच गईं। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते कुछ क्षेत्रों में नए सिरे से लॉकडाउन की वजह से मांग और उत्पादन में कमी आई है। एक निजी सर्वे में ऐसा कहा गया है। कंपनियों ने मांग एवं उत्पादन में कमी की वजह से एकबार फिर कर्मचारियों की छंटनी की है। पिछले सप्ताह केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से तेजी से फैल रहे वायरस के मामलों में कमी लाने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया था। गतिविधियों पर कड़ी पाबंदियों की वजह से अप्रैल का महीना कठिन साबित हो सकता है।
आईएचएस मार्किट द्वारा संकलित मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) मार्च में 55.4 पर रहा जो फरवरी में 57.5 पर रहा था। हालांकि, मार्च में भी विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली।