Cyclone Tauktae: टाक्टे तूफान से दिल्ली समेत देशभर के करोड़ों लोगों को मिली राहत की सांस

टाक्टे तूफान ने कहर भले जितना बरपाया हो, लेकिन प्रदूषण उड़ाकर हवा को सांसें भी दी हैं। तेज हवा और बारिश के असर से उत्तर, मध्य, दक्षिणी और पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर शहरों की हवा सुधरकर अच्छी, संतोषजनक और मध्यम श्रेणी में आ गई है। इस कोरोना काल में भी इस समय लोग साफ हवा में खुलकर सांस ले रहे हैं। दिल्ली एनसीआर में तो इन दिनों 2021 की सबसे साफ हवा चल रही है। टाक्टे के असर से अभी यह राहत अभी बरकरार रहने की संभावना है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बृहस्पतिवार को 115 शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स बुलेटिन जारी किया। इनमें 57 शहरों की हवा अच्छी, 50 की संतोषजनक और आठ की मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। केवल एक उज्जैन शहर की हवा ही खराब श्रेणी में रही। खतरनाक श्रेणी में इस समय किसी भी शहर की हवा नहीं है।पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार टाक्टे के असर से दिल्ली एनसीआर सहित विभिन्न राज्यों में काफी अच्छी बारिश हुई है। तेज हवा भी चल रही है। इससे प्रदूषण दब गया है। दूसरी तरफ अनेक राज्यों में लाकडाउन भी चल रहा है। ऐसे में औद्योगिक इकाइयां भी बंद हैं और सड़कों पर वाहन भी काफी कम चल रहे हैं। इसी संयुक्त प्रभाव से ज्यादातर जगह की हवा प्रदूषण मुक्त हो गई है।

दिल्ली-एनसीआर का एयर इंडेक्स

  • दिल्ली – 58
  • फरीदाबाद – 81
  • गाजियाबाद – 46
  • ग्रेटर नोएडा – 50
  • गुरुग्राम – 44

साफ हवा वाले कुछ प्रमुख शहर

  • अंबाला – 77
  • अमृतसर – 84
  • चंडीगढ़ – 76
  • कानपुर – 38
  • लखनऊ – 51
  • लुधियाना – 60
  • मेरठ – 26
  • पानीपत – 91
  • रोहतक – 64
  • श्रीनगर – 88
  • वाराणसी – 35

कितने एयर इंडेक्स पर हवा की कौन सी श्रेणी

  • 0 से 50 : अच्छी
  • 51 से 100 : संतोषजनक
  • 101 से 200 : मध्यम
  • 201 से 300 : खराब
  • 301 से 400 : बहुत खराब
  • 401 से 500 : गंभीर
  • 501 से ऊपर : आपातकालीन

सुनीता नारायण (पर्यावरणविद एवं महानिदेशक, सेंटर फार साइंस एंड एन्वायरमेंट) का कहना है कि मौसमी बदलाव और कोरोना लाकडाउन के चलते मानवीय गतिविधियों के सीमित होने से इस समय ज्यादातर जगह की हवा साफ हो गई है। बंगाल की खाड़ी से चल रही दक्षिणी हवा भी वातावरण में प्रदूषक तत्वों को जमने नहीं दे रही है। वैसे भी हवा और बारिश प्रदूषण को दबा देती है। यह सुधार अभी लगातार कई दिन बरकरार रहने की संभावना है।