पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक आगा हिलाली द्वारा फरवरी 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक में 300 आतंकी मारे जाने की बात स्वीकारने पर भाजपा ने विपक्ष और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि उन्हें इसकी सफलता को लेकर गलत सूचना फैलाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। भाजपा के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने विपक्षी नेताओं की आलोचन की और पूछा कि उन्होंने सशस्त्र बलों की बहादुरी पर सवाल क्यों उठाए? समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए, यादव ने कहा कि जब पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया है कि 2019 के हवाई हमले में आतंकवादी मारे गए, तो विपक्ष और कांग्रेस ने इसे स्वीकार करने से इनकार क्यों किया?
हरनाथ सिंह यादव ने समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए यह भी कहा कि जब भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइ किया, तो पाकिस्तान के अंदर दहशत थी। दुनिया भर के लोगों ने भारत की वीरता की प्रशंसा की। लेकिन उस समय, कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के लोग हमारी सेना पर सवालिया निशान उठा रहे थे। उन्होंने कहा कि पेड़ों पर बम गिराकर लड़ाकू विमान वापस आ गए। अब कांग्रेस को देश को जवाब देना चाहिए।
पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने क्या कहा
बता दें कि पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने एक टीवी शो में स्वीकार किया कि 26 फरवरी, 2019 को बालाकोट एयर स्ट्राइक में 300 आतंकवादी मारे गए थे। यह स्वीकारोक्ति ऐसे पूर्व राजनयिक की है, जो हमेशा टीवी बहस के दौरान पाकिस्तानी सेना का पक्ष लेता है। साथ ही यह पाकिस्तान के दावे के विपरीत है। एयर स्ट्राइक के बाद इमरान सरकार ने एक भी व्यक्ति की मौत नहीं होने का दावा किया था। 26 फरवरी, 2019 को तड़के भारतीय वायुसेना की मिराज 2000 लड़ाकू जेट ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमले किए थे। पुलवामा हमले के बदले में ने यह कार्रवाई की थी।