सेलेब्स का करवा चौथ सेलिब्रेशन:न्यूली वेड कटरीना कैफ से लेकर मौनी रॉय तक, एक्ट्रेसेस ने धूम-धाम से मनाया ये त्योहार

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक सेलेब्स ने करवा चौथ के त्योहार को धूम-धाम से मनाया। कई एक्ट्रेसेस ने इस व्रत को पूरे रीति रिवाजों के साथ अपने पति के लिए पहली बार भी रखा। कटरीना कैफ से लेकर मौनी रॉय तक, इस लिस्ट में कई एक्ट्रेसेस शामिल हैं। आइए नजर डालते हैं कि सेलेब्स ने इस त्योहार को कैसे सेलिब्रेट किया